तलवारबाजी
राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में भवानी देवी पर टिकी होंगी सभी की निगाहें
इस चैंपियनशिप में 30 टीमों के प्रतिभागी भाग लेने जा रहा हैं जिनके बीच पहले स्थान के लिए कड़ा मुकाबला होगा।
पुणे में आज यानी कि 25 मार्च से 33वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप का आगाज होने जा रहा हैं। जहां सभी की नजरें भारत की ओलंपियन तलवारबाज भवानी देवी पर होंगी। इस चैंपियनशिप में 30 टीमों के प्रतिभागी भाग लेने जा रहा हैं जिनके बीच पहले स्थान के लिए कड़ा मुकाबला होगा। इन सब में स्टार तलवारबाज भवानी आकर्षण का केंद्र होंगी।
चैम्पियनशिप पुरुष और महिला दोनों वर्गों के लिये तीन स्पर्धाओं फाइल, एपी और सेबर में खेली जायेगी। इसमें व्यक्तिगत और टीम स्पर्धायें होंगी। जहां भवानी महिला व्यक्तिगत सेबर स्पर्धा में हिस्सा लेंगी।
गौरतलब है कि भवानी ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज हैं।
28 मार्च तक चलने वाले इस चैंपियनशिप का आयोजन भारतीय तलवारबाजी संघ महाराष्ट्र तलवारबाजी संघ और डीवाई पाटिल अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कराया हैं।