तलवारबाजी
लखनऊ की स्वर्णिमा व अविषा ने सब जूनियर स्टेट तलवारबाजी चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण
फॉयल में अविषा पहले व ईपी में स्वर्णिमा पहले स्थान पर रही

लखनऊ की स्वर्णिमा व अविषा ने पंजाब लॉन मालवीय नगर, ऐशबाग में रविवार 25 दिसंबर को आयोजित सब जूनियर स्टेट तलवारबाजी चैंपियनशिप में पहला स्थान हासिल किया।
बालिका वर्ग में फॉयल में लखनऊ की अविषा पहले व जौनपुर की शुभी मौर्या दूसरे, ईपी में लखनऊ की स्वर्णिमा पहले व एलीना दूसरे और सैबर में सुल्तानपुर की आराध्या पहले व लखनऊ की सौम्य यादव दूसरे स्थान पर रही।
दूसरी ओर चैंपियनशिप में बालक वर्ग में फॉयल में वारणसी के यश पहले व कानपुर के अग्रेष दूसरे, ईपी में मथुरा के तुषार पहले व अमित दूसरे, सैबर में मथुरा के निखिल पहले व नरेश दूसरे स्थान पर रहे।
यूनीवार्ता की जानकारी के अनुसार चैंपियनशिप का उद्घाटन डा.एसके पाण्डेय ने किया। दूसरी ओर समापन व पुरस्कार वितरण में मनीष कुमार गुप्ता (उत्तर प्रदेश व्यापारी कल्याण बोर्ड), डा. नीरज जैन (पूर्व एचओडी लविवि शारीरिक शिक्षा विभाग), उत्तर प्रदेश तलवारबाजी संघ के सचिव यूजिन पाल व नैना स्पोर्ट्स एंड फिटनेस क्लब के सचिव अभिषेक कौशिक भी मौजूद रहे।
इससे पूर्व इसी जगह पर नैना स्पोर्ट्स एंड फिटनेस क्लब के साथ मिलकर द्वितीय ओपन जिला स्तरीय तलवारबाजी और मुक्केबाजी प्रतियोगिता 24 दिसंबर को आयोजित की गई थी