Begin typing your search above and press return to search.

तलवारबाजी

भवानी देवी ने राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीता

भवानी देवी ने 33वें संस्करण में केरल की वी सन्नी अलका पर फाइनल में 15-9 की जीत के साथ अपना 11वां राष्ट्रीय खिताब जीता

भवानी देवी ने राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण जीता
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 27 March 2023 1:42 PM GMT

ओलंपियन भवानी देवी ने 33वीं सीनियर राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप में महिलाओं के व्यक्तिगत साबरे वर्ग में स्वर्ण पदक जीता।

शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में प्रतिस्पर्धा करते हुए, भवानी देवी, जो टोक्यो 2020 में ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय तलवारबाज बनीं थी, ने 33वें संस्करण में 2021 की कांस्य पदक विजेता केरल की वी सन्नी अलका पर फाइनल में 15-9 की जीत के साथ अपना 11वां राष्ट्रीय खिताब जीता। इससे पहले दो बार की कॉमनवेल्थ महिला सेबर चैंपियन भवानी देवी ने सेमीफाइनल में पंजाब की जगमीत कौर को 15-11 से हराया और क्वार्टर फाइनल में रिशिका खजुरिया को 15-7 से हराया। प्री-क्वार्टर में भवानी देवी ने पंजाब की हुस्नप्रीत कौर को 15-2 से हराया और राउंड ऑफ़ 32 में रितु प्रजापति को 15-3 से हराया।

भवानी देवी की राज्य टीम तमिलनाडु, जिसमें जेएस जेफरलिन, एम तमिल सेल्वी और एम आर बेनी क्वेभा भी शामिल थे, ने केरल पर 45-34 से जीत के साथ महिलाओं की सेबर टीम स्पर्धा में भी स्वर्ण पदक जीता। डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में फाइनल में प्रवेश करने वाली केरल की टीम में क्रिस्टी जोस जोना, रीशा पुथुसरी, एस सौम्या और वी सनी अलका शामिल थीं।

सीनियर महिला फॉइल वर्ग में केरल की राधिका अवाती ने स्वर्ण पदक जीता।

पुरूषों के फॉइल वर्ग में मणिपुर के हेमाश सनासम ने एसएससीबी के इस्माइल खान को 13-12 से हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।

Next Story
Share it