Begin typing your search above and press return to search.
अन्य
छोटी सी उम्र में इन हैदराबाद की लड़कियों ने पाई एशियाई ओशियनिक चैम्पियनशिप में जगह

हैदराबाद की प्रीती खोंगारा (स्वर्ण), झाँसी प्रिया(रजत) और लक्ष्मी नूकरथनाम (कांस्य) ने भारतीय दल में जगह बना ली है जो ऑपटिमिस्ट एशियाई और ओशियनिक चैम्पियनशिप ओमान में होने वाली है| प्रीती ने नेशनल रैंकिंग मानसून रेगाटा में भी गोल्ड जीत अपना परचम लहराया है| इस प्रतियोगिता में 300 से ज़्यादा नाविक हिस्सा ले रहे हैं जो चीन, स्विट्ज़रलैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया के अलावा 16 और राष्ट्रों से आएंगे जो मुस्सनाह में 30 सितम्बर से 7 अक्टूबर तक आयोजित हो रहा है| इस प्रतियोगिता में टीम के साथ या फिर व्यक्तिगत स्तर पर भाग ले सकते हैं| भारत के तटों को छोड़ विदेश जाना इन लड़कियों के लिए किसी सपने से कम नहीं है| इनमे से सबसे छोटी है झाँसी जो मात्र 12 वर्ष की है और प्रीती, लक्ष्मी 15 वर्ष की हैं| ये इनके लिए बहुत अच्छे एक्सपोज़र का मौका है, अभी इनकी ट्रेनिंग हैदराबाद के यॉट क्लब में हो रही है। एक अंग्रेज़ी अख़बार को दिए गए इंटरव्यू में हैदराबाद यॉट क्लब की कोच ने कहा कि हम अपने कोच के साथ वेन्यू पर थोड़ा पहले पहुंचना चाहेंगे ताकि हवा और पानी के बहाव का अंदाजा लग सके।
Next Story