कबड्डी
सुपर फ़ास्ट नवीन एक्सप्रेस सुपर-10 में सबसे आगे, डुबकी किंग को पीछे छोड़ रचा इतिहास
प्रो कबड्डी इतिहास में दबंग दिल्ली के मासूम और शर्मीले से दिखने वाले रेडर नवीन कुमार ने वह कर दिखाया है जो आज तक किसी ने नहीं किया था। जी हां, दबंग दिल्ली की ये नवीन एक्स्प्रेस की रफ़्तार लगातार बढ़ते हुए रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बनाती जा रही है। शुक्रवार को अपने होम लेग के आख़िरी मैच में भी नवीन ने कमाल का प्रदर्शन जारी रखा और लगातार 9वां सुपर-10 करते हुए इतिहास रच डाला। इससे पहले किसी भी रेडर ने लगातार इतनी ज़्यादा सुपर-10 की सवारी नहीं की थी। ये रिकॉर्ड इससे पहले पटना पायरेट्स के दिग्गज परदीप नरवाल के नाम था। और इत्तेफ़ाक देखिए उनका ये रिकॉर्ड भी नवीन ने उन्हीं की टीम के ख़िलाफ़ तोड़ा।
इतना ही नहीं नवीन प्रो कबड्डी इतिहास में सबसे तेज़ 300 रेड प्वाइंट्स लेने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं, और साथ ही साथ इस सीज़न में उन्होंने रेड प्वाइंट्स के मामले में बेंगलुरु बुल्स के पवन सहरावत को भी पीछे छोड़ दिया है।
प्रो कबड्डी के सीज़न-7 में अब नवीन एक्स्प्रेस के नाम अब 130 रेड प्वाइंट्स हो गए हैं जबकि पवन सहरावत के 128 रेड प्वाइंट्स हैं। हालांकि शनिवार से बेंगलुरु लेग की शुरुआत हो रही है लिहाज़ा एक बार फिर पवन सहरावत उन्हें पीछे ज़रूर छोड़ सकते हैं लेकिन नवीन ने अभी सिर्फ़ 11 मैच ही खेले हैं।
नवीन एक्स्प्रेस की इस रफ़्तार पर सवार दबंग दिल्ली ने भी शुक्रवार को इतिहास रच डाला और प्रो कबड्डी इतिहास में अपने घर में सभी मैच जीतने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले सीज़न-5 में गुजरात फ़ॉर्च्यून जाइंट्स ने अपने घर में खेलते हुए 6 में से 5 मैच जीते थे और एक मैच टाई रहा था, लेकिन अब फ़ॉर्मेट बदल गया है और एक टीम को घर में 4 मैच ही खेलने होते हैं जिसमें दिल्ली ने सभी मैच जीतकर इतिहास रच दिया है।