Begin typing your search above and press return to search.

कबड्डी

'डुबकी किंग' ने पूरे किये 1000 प्वाइंट्स, जानिए उन 3 खिलाड़ियों को जो दे सकते हैं उनको कड़ी टक्कर

डुबकी किंग ने पूरे किये 1000 प्वाइंट्स, जानिए उन 3 खिलाड़ियों को जो दे सकते हैं उनको कड़ी टक्कर
X
By

P. Divya Rao

Published: 11 Sep 2019 7:39 AM GMT

2014 से शुरू हुए प्रो कबड्डी लीग के खिलाडियों ने भारत भर में अपने खेल का डंका बजाया है और आज इन खिलाड़ियों की लोकप्रियता का कोई ठिकाना ही नहीं है| इस डर से शुरू हुआ टूर्नामेंट कि न जाने कबड्डी को इतनी लोकप्रियता मिलेगी भी या नहीं, आज अपने फॉर्मेट के लिए दुनिया भर में विख्यात है|

प्रो कबड्डी लीग ने हमे कुछ ऐसे खिलाड़ी भी दिए हैं जो अपने खेल से लोगों को इस तरह से बांध कर रखते हैं कि कई बार लोग सिर्फ उन्हें ही देखने आते हैं| ऐसे ही एक खिलाड़ी हैं पटना पाइरेट्स के परदीप नरवाल, हाल ही में परदीप नरवाल ने अपने 1000 रैड प्वाइंट्स किए हैं और वह ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं| केवल 99 मैचों में 1016 रैड प्वाइंट्स हासिल करना कोई मामूली बात नहीं और वह भी तब, जब उनसे अनुभवी खिलाड़ियों ने भी यह कारनामा न किया हो|

https://twitter.com/ProKabaddi/status/1171111645722136576?s=20

परदीप ने प्रो कबड्डी के दूसरे सीज़न से बेंगलुरु बुल्स के साथ शुरुआत की थी पर उनकी प्रतिभा का अंदाजा सही मायने में तीसरे सीज़न में लगना शुरू हुआ था| उनका हाथ न सिर्फ पटना को तीन बार टाइटल जिताने में रहा है बल्कि रेडिंग स्किल को एक नया मुकाम भी दिलाया है| लेकिन परदीप के इस हज़ारी रिकॉर्ड को अब मज़बूत चुनौती भी मिल रही है। आइये जानते हैं परदीप के इस रिकॉर्ड यानी 1000 रैड प्वाइंट्स का कीर्तिमाम अपने नाम करने वाले वह 3 खिलाड़ी कौन हैं ?

#1 राहुल चौधरी, द शो मैन

राहुल चौधरी के नाम हैं 920 रेड प्वाइंट्स

शोमैन के नाम से मशहूर, राहुल चौधरी उन चंद शुरुआती खिलाड़ियों का हिस्सा रहे हैं जिन्होंने भारत में कबड्डी की लोकप्रियता को दुगना करने में मदद की है| अभी तमिल थलाइवाज़ के लिए खेलते हुए भले ही उन्होंने उस तरीके का प्रदर्शन नहीं किया जिसके लिए वह जाने जाते हैं पर अगर रैड प्वाइंट्स की बात करें तो वह राहुल ही हैं जो परदीप के बाद 1000 रैड प्वाइंट्स हासिल करने के सबसे क़रीब हैं| उन्होंने 115 मैचों में 920 रैड प्वाइंट्स हासिल किये हैं|

#2 दीपक निवास हुडा, कैप्टेन कूल

दीपक निवास हुडा के नाम हैं 790 रेड प्वाइंट्स

तेलगु टाइटंस के साथ प्रो कबड्डी लीग की शुरुआत कर चुके दीपक हुडा ने 116 मैचों में 790 रैड प्वाइंट्स हासिल किये हैं| हुडा अपने आल राउंडर स्किल्स की वजह से जाने जाते हैं| इस सीजन में भले ही उनका प्रदर्शन बाकी सीज़न्स के मुकाबले उतना अच्छा नहीं रहा हो पर ऐसा कई बार होता है कि जब जब उनकी टीम जयपुर पिंक पैंथर्स मुश्किल में होती है तो हुडा ही मैदान में उतरकर टीम को जीत दिलाते हैं|

#3 रोहित कुमार, अक्की फ़ैन

रोहित कुमार के नाम हैं 648 प्वाइंट्स

एक समय पर रोहित कुमार और परदीप नरवाल की जोड़ी इतनी चली थी कि लोग इनकी जोड़ी को 'रेडिंग डुओ' के नाम से जानने लगे थे| बेंगलुरु बुल्स में आने के बाद, रोहित ने पिछले साल इस टीम को चैंपियन भी बनाया| इस सीजन में उनके पास एक स्टार रेडर, पवन सेहरावत, है पर हर उस मौके पर जब पवन नहीं चल पाते, रोहित कप्तान के तौर पर टीम को मैच में वापसी करवाते हैं| अभी तक रोहित के 87 मैचों में कुल 648 रैड पॉइंट्स हैं| हालांंकि सबसे ज़्यादा रेड प्वाइंट्स के मामले में रोहित से ऊपर हैं तमिल थलाइवाज़ के कप्तान अजय ठाकुर जिनके नाम 790 रेड प्वाइंट्स हैं लेकिन अजय की फ़ॉर्म और उनकी बढ़ती उम्र की वजह से वह परदीप के रिकॉर्ड को तोड़ने में शायद चूक जाएं।

ये भी देखिए रोहित कुमार के साथ द ब्रिज की EXCLUSIVE बातचीत यहां:

https://youtu.be/hhANKss57Xs

'नवीन एक्सप्रेस' की रफ़्तार भी नहीं है किसी से कम

हालांकि इन तीन नामों के अलावा दो और भी ऐसे नाम हैं जो अभी तो परदीप के हज़ार पड़ाव से क़रीब क़रीब आधी दूरी पर हैं, लेकिन जिस अंदाज़ में वह दोनों खेल रहे हैं आने वाले दिनों में अगर इन दोनों न परदीप को चुनौती दी तो कोई हैरानी नहीं होगी। ये नाम है दबंग दिल्ली के स्टार रेडर नवीन कुमार, जिन्हें 'नवीन एक्सप्रेस' भी कहते हैं। नवीन अभी सिर्फ़ 19 साल के हैं और 36 मैचों में उन्होंने 336 अकं लेकर सभी को अपना दिवाना बना लिया है। उन्होंने इस सीज़न में लगातार 12 सुपर-10 करते हुए एक नया रिकॉर्ड भी बना डाला है।

ये भी देखिए 'नवीन एक्सप्रेस' की इस रफ़्तार का राज़ क्या है ?

https://youtu.be/QmReneR8ZgM

पवन सहरावत भी हैं रेस में ?

इस फ़हरिस्त में अगर हम बेंगलुरु बुल्स के स्टार रेडर पवन कुमार सहरावत का ज़िक्र न करें तो नाइंसाफ़ी कहलाएगी, क्योंकि पवन के नाम भी 71 मैचों में 523 रेड प्वाइंट्स हो गए हैं। पवन जिस रफ़्तार से दौड़ रहे हैं, उसने भी परदीप नरवाल के रिकॉर्ड को बड़ी टक्कर दे दी है।

Next Story
Share it