Begin typing your search above and press return to search.
कबड्डी
परदीप नरवाल ने रचा इतिहास, पूरे किए 900 रेड प्वाइंट्स
मैच जीतना न जीतना एक बात है पर असली सितारा वही होता है जो अपने फैंस का दिल जीते। इसका एक बहुत ही अच्छा उदहारण दिया है परदीप नरवाल ने जब उन्होंने 900 रेड प्वाइंट्स हासिल कर इतिहास रच दिया। परदीप नरवाल, जिनको 'डुबकी किंग' के नाम से जानते हैं उन्होंने अपने प्रो कब्बड्डी लीग के करियर में 900 रेड प्वाइंट्स बनाकर अद्भुत कारनामा कर दिखाया है। 900 रेड प्वाइंट्स हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बने परदीप परदीप ने 91 मैचों में 900 रेड पॉइंट्स हासिल किये हैं, उन्हें 900 का आंकड़ा छूने के लिए मात्र 9 रेड पॉइंट्स की आवश्यकता थी, जिसे कबड्डी के इस किंग ने आसानी से हासिल कर लिया। हरयाणा स्टीलर्स ने भले ही परदीप नरवाल की टीम पटना पाइरेट्स को मात दे दी हो पर पाइरेट्स के इस कप्तान के इस 900 रेड पॉइंट्स ने उनका नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज करवा दिया। परदीप के ठीक पीछे तमिल थलाइवाज़ के राहुल चौधरी हैं जो तेज़ी से उन्हें पीछे छोड़ने की फ़िराक़ में लगे हैं।
Next Story