Begin typing your search above and press return to search.

विशेष

2032 ओलंपिक्स की मेज़बानी के लिए दोगुनी संख्या में जीतने होंगे पदक - नरिंदर बत्रा

2032 ओलंपिक्स की मेज़बानी के लिए दोगुनी संख्या में जीतने होंगे पदक - नरिंदर बत्रा
X
By

Manvi Wahane

Published: 23 July 2019 8:16 AM GMT
शनिवार को भारतीय ओलंपिक संघ के प्रेसिडेंट नरिंदर बत्रा ने कहा कि अगर भारत को 2032 के ओलंपिक्स गेम्स की मेज़बानी का सपना पूरा करना है तो हमें ओलंपिक्स में दोगुनी संख्या में पदक जीतना आरंभ करना होगा। बत्रा को, उनके हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी के मेंबर के रूप में चुने जाने पर, भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन की ओर से शनिवार को शुभकामनाएं दी गई थी। "हम 2032 के ओलंपिक, 2030 के एशियन गेम्स और 2026 के यूथ ओलंपिक्स के लिए बिडिंग कर रहे हैं। जब तक कि हम ओलंपिक में पदक जीतना शुरू नही करते, ओलंपिक्स को होस्ट करने का अधिकार पाना मुश्किल हो सकता है। लोग कहेंगे कि भारत ने ओलंपिक में कुछ ही पदक जीते हैं। इसीलिए हमें दोगुनी संख्या में पदक जीतने शुरू करने होंगे, हम 10 से 12 मेडल्स का लक्ष्य टोक्यो में, 25 का 2024 में और लगभग 40 का 2028 के ओलंपिक में रख सकते हैं। जब तक कि हम लक्ष्य तय नहीं करते हम कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे, मुझे लगता है कि हम यह लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।" - नरिंदर बत्रा ने कहा। डोपिंग को अपराध की श्रेणी में रखने पर आईओए के पक्ष के बारे में पूछने पर, उन्होंने कहा, "डोपिंग एक गंभीर मसला है और इससे निपटने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।" बत्रा ने यह सूचना भी दी कि इस वर्ष आगरा में एक फाइव ए साइड अंतर्राष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट होने की संभावना है।
Next Story
Share it