घुड़सवारी
घुड़सवारी विश्व चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए तैयार भारतीय घुड़सवार फवाद मिर्जा
एशियाई खेलों में रजत पदक जीतने वाले फवाद इवेंटिंग विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले इकलौते भारतीय घुड़सवार हैं।
इटली के ऐतिहासिक शहर प्राटोनी डेल विवरोस में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय घुड़सवारी संघ (एफईआई) विश्व चैम्पियनशिप की 'इवेंटिंग' स्पर्धा में भारत के शीर्ष घुड़सवार फवाद मिर्जा चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं। यह विश्व चैंपियनशिप का आयोजन 25 सितंबर तक होगा।
एशियाई खेलों के रजत पदक जीतने वाले इवेंटिंग विश्व चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने वाले इकलौते भारतीय घुड़सवार हैं। खास बात है कि प्राटोनी डेल विवरोस ने 1960 में रोम ओलंपिक के दौरान 'इवेंटिंग' स्पर्धा की मेजबानी की थी।
30 साल के मिर्जा ने कहा," मैं ऐतिहासिक स्थल पर विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए बहुत उत्साहित हूं। यहां दुनिया भर के शीर्ष घुड़सवार प्रतिस्पर्धा करेंगे। मैंने इसकी तैयारी के दौरान जर्मनी में कड़ी मेहनत की है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर देश को गौरवान्वित करने के लिए तैयार हूं।''
बता दें सिग्नूर मेडिकॉट पिछले साल मिर्जा के ऐतिहासिक टोक्यो ओलंपिक अभियान का हिस्सा था, जहां वह ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय बने थे। उन्होंने इसी घोड़े के साथ 2018 एशियाई खेलों में दो रजत पदक जीते थे।