Begin typing your search above and press return to search.

साइकलिंग

महिला साइकलिस्ट और कोच का मामला बढा़, स्लोवेनिया ट्रेनिंग करने गए भारतीय दल को साई ने बुलाया वापस

R K Sharma
X

कोच आरके शर्मा

By

Amit Rajput

Published: 8 Jun 2022 3:10 PM GMT

पिछले दिनों महिला साइकसाइकलिंगलिस्ट ने अपने कोच के ऊपर गलत आचरण के आरोप लगाए थे। जिसके बाद साई और सीएफआई ने मामले को गंभीरता से लिया था और जांच शुरू की थी। अब इस मामले को लेकर एक बड़ी खबर सामने आयी है। जहां साइकिलिस्ट की शिकायत के बाद साई ने महिला साइकिलिस्ट को स्लोवेनिया से पहले ही बुलवा लिया था। उनके बाद अब पांच पुरुष एथलीट्स को भी वापस बुलाया गया है। साथ ही मामले की जांच बड़ी ही गंभीरता से शुरू कर दी गई है। मामले की शिकायत के बाद भी चीफ कोच टीम के साथ स्लोवेनिया में बाकी रायडरों को तैयारियां करा रहे थे। लेकिन उन्हें भी अब वापस आना होगा।

साइकलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (सीएफआई) के चेयरमैन ओंकार सिंह ने न्यूज एजेंसी से कहा कि साई ने ट्रेनिंग ट्रिप को कम करने का फैसला लिया है। सिंह ने आगे इसकी जानकारी देते हुए कहा कि साई के अधिकारी ने आज सुबह सीएफआई को फोन किया और कहा कि कोच आरके शर्मा सहित सभी दल को स्लोवेनिया से तुरंत वापस बुलाया जाए। जानकारी के मुताबिक साई ने कोच शर्मा को जल्द से जल्द वापसी के लिए अलग से एक संदेश भी भेजा था।

आपको बता दें कि 18 से 22 जून को दिल्ली के यमुना वेलड्रोम में होने वाली एशियाई ट्रैक साइकलिंग की तैयारियों के लिए छह रायडरों को मई माह में स्लोवेनिया भेजा गया था। इसमें पांच पुरुष साइकिलिस्ट और एक महिला साइकिलिस्ट थी। इन्हें 14 जून को स्लोवेनिया से वापस आना था। लेकिन इस मामले के सामने के आने के बाद ट्रेनिंग के बीच से ही एथलीट को वापस बुला लिया गया है।

Next Story
Share it