Begin typing your search above and press return to search.

साइकलिंग

एशियाई ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप में रोनाल्डो सिंह ने बनाया नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड

फिलहाल भारत ओवरऑल अंक तालिका में दो स्वर्ण, पांच रजत और 13 कांस्य के साथ पांचवें स्थान पर है।

Ronaldo Singh Cycling
X

रोनाल्डो सिंह

By

Amit Rajput

Updated: 22 Jun 2022 7:03 PM GMT

एशियाई ट्रैक साइकलिंग चैंपियनशिप में भारतीय राइडर रोनाल्डो सिंह का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने चैंपियनशिप के चौथे दिन पुरुषों की एलीट स्प्रिंट दौड़ स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में 10 सेकंड की बाधा को तोड़कर 200 मीटर फ्लाइंग टाइमट्रायल में 9.994 सेकंड का समय निकाला कर राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने अपने ही पुराने रिकार्ड को तोड़ा, जो उन्होंने रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में यूसीआई ट्रैक साइक्लिंग नेशन कप में 10.168 सेकेंड का समय निकाल कर बनाया था।

रोनाल्डो ने क्वार्टर फाइनल में लगातार दो स्प्रिंट रेस में कोरिया के जी वन पार्क को शिकस्त दी। अब सेमीफाइनल में उनके सामने कजाकिस्तान के एंड्री चुगे की चुनौती होगी। उन्होंने जीत के बाद कहा ''कल मेरे लिए एक बड़ा दिन है क्योंकि मैं अपनी पसंदीदा स्पर्धा में से एक में चुनौती पेश करूंगा, मैं भारत के लिए पदक जीतने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हूं। इससे मुझे आगामी राष्ट्रमंडल खेलों के लिए मेरी तैयारियों के बारे में भी पता चलेगा।"

हालांकि मंगलवार का दिन रोनाल्डो सिंह के अलावा भारतीय राईडस के लिए अच्छा नहीं रहा। जहां हरशवीर सिंह शेखोन ने 30,000 मीटर की रेस में कोरिया के प्रतिद्वंद्वी यूरो किम और जापान के नाओकी कोजिमा को अच्छी टक्कर दी लेकिन 43 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। जूनियर साइकिल चालक हिमांशी सिंह ने 7.5 किमी स्क्रैच रेस में दूसरा स्थान अर्जित किया, लेकिन बाद में खतरनाक राइडिंग के आधार पर उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। फिलहाल भारत ओवरऑल अंक तालिका में दो स्वर्ण, पांच रजत और 13 कांस्य के साथ पांचवें स्थान पर है।

Next Story
Share it