Begin typing your search above and press return to search.

साइकलिंग

महिलाओं में परिणीता सोमन और पुरुष वर्ग में चरिथ गोवडा ने जीता सर्वश्रेष्ठ साइकलिस्ट का खिताब

प्रतियोगिता में ओवरआल ट्राफी महाराष्ट्र ने 64 अंकों के साथ हासिल की

महिलाओं में परिणीता सोमन और पुरुष वर्ग में चरिथ गोवडा ने जीता सर्वश्रेष्ठ साइकलिस्ट का खिताब
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 1 April 2023 4:14 PM GMT

19वीं राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकलिंग प्रतयोगिता के तीसरे व अंतिम दिन खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया।

इन तीन दिवसीय राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकलिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ महिला साइकिलिस्ट का खिताब परिणीता सोमन (महाराष्ट्र) ने तीन स्वर्ण जीतकर तथा पुरुष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ साइकलिस्ट का खिताब चरिथ गोवडा (कर्नाटका) ने दो स्वर्ण जीतकर हासिल किया।

प्रतियोगिता में ओवरआल ट्राफी महाराष्ट्र ने 64 अंकों के साथ हासिल की। रनरअप कर्नाटक रहा।

सब जूनियर वर्ग मे महाराष्ट्र विनर, लद्दाख व उत्तराखंड रनरअप , जूनियर मे कैटेगरी में कर्नाटक विनर ,महाराष्ट्र रनरअप ईलाइटमैन में हिमाचल विनर, आर्मी एडवेंचर विंग रनरअप, वूमेन में महाराष्ट्र विनर, उत्तराखंड रनरअप रहा।

विजेताओ को पदक व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।

क्रॉस कंट्री 15.6किलोमीटर रिले सीनियर वर्ग मे महाराष्ट्र प्रथम, कर्नाटका द्वितिय,उतराखंड,तृतीय, क्रॉस कंट्री 15.6किलोमीटर रिले जूनियर बॉयज कर्नाटका प्रथम, महाराष्ट्र द्वितिय, केरल की टीम तृतीय पर रही।

जूनियर वर्ग की रिले टीम में कर्नाटक का प्रथम, महाराष्ट्र द्वितीय तथा केरला तीसरे स्थान पर रही।

क्रॉस कंट्री सीनियर 5लैप मुकाबले मे कर्नाटक के चरिथ गोवडा प्रथम, कर्नाटक के लक्ष्मीस एच आर द्वितीय तथा पश्चिम बंगाल के सुधांशु लिंबू तृतीय स्थान पर रहे।

सब जूनियर बॉयज क्रॉस कंट्री 4लैप में लदाख के तसेवांग नूरबू ने प्रथम, मणिपुर के थूटमाचन ने द्वितीय, चंडीगढ के अक्षित सिंह साजवन ने तृतीय स्थान हासिल किया।

सब जूनियर लड़कियों के 3 लैप क्रॉस कंट्री में उत्तराखंड की अनवी दरियाल ने प्रथम , द्वितीय, कर्नाटका की पवित्रा ने तृतीय स्थान महाराष्ट्र की आकांक्षा ने हासिल किया ।

यूथ बॉयज क्रॉस कंट्री4लैप मे वेस्ट बंगाल के सत्यदीप सुनाम ने प्रथम ,कर्नाटक के धानुस ने द्वितीय, तमिलनाडु के प्राणेश ने तृतीय स्थान हसिल किया।यूथ गर्ल्स क्रॉस कंट्री 4 लैप मे तमिलनाडु की हसहीनी के ने प्रथम, महाराष्ट्र की श्रावणी द्वितीय, कर्नाटक की निथाली दास तृतीय रही।

मौके पर एशियन साइकलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह ,भारतीय साइकलिंग महासंघ के महासचिव मनिंद्रपाल सिंह, निदेशक वी एन सिंह,आयोजक व हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ के महासचिव नीरज तंवर, भारतीय साइकलिंग महासंघ के चीफ कमिशियर पैनाकी,आर के गुप्ता,दत्तातरे, विनय सिंह, अनुउंसर तमन्ना, धर्मेंद्र, जगदीप काहलो,मेक्सिको, बलबीर, जगदीश असीजा, पुरुषोत्तम सिंह दारा सिंह, सुनील पुनिया,देवेंद्र सिंह ,संजय ,सुनील, समीर, निर्मल, अजहर,परवीन, मोरनी पंचायत समिति के चेयरमैन वीरेंद्र सिंह, भोज भारती से सरपंच कमला देवी, प्रतिनिधि ज्वाला सिंह ,भोज नानका से सरपंच महेंद्र सिंह, साधना दिल्ली सहित सैकड़ों खिलाडी व खेल प्रेमी मोजूद रहे।

Next Story
Share it