Begin typing your search above and press return to search.

साइकलिंग

भारतीय साइकिलिस्ट मयूरी लुटे ने कोच पर लगाया गलत आचरण' का आरोप, जांच के लिए साई और सीएफआई ने गठित की कमेटी

साई ने अपने बयान में आगे कहा, ''खिलाड़ी की शिकायत के बाद उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए साइ ने उसे तुरंत भारत बुला लिया"

Mayuri Lute Cycling
X

मयूरी लुटे

By

Amit Rajput

Published: 6 Jun 2022 7:35 PM GMT

भारत में पिछले कुछ दिनों से खेल जगत में लगातार दुर्व्यवहार की खबर सामने आ रही है। चाहे फिर वो भारतीय पहलवान सतेंदर मलिक की खबर हो या फिर भारतीय जिम्नास्ट अरूणा रेड्डी की खबर हो। अब एक बार फिर खेल जगत से दुर्व्यवहार की खबर सामने आयी है। इस बार यह खबर साइकिलिंग से सामने आयी है। जहां साइकिलिस्ट मयूरी लुटे ने राष्ट्रीय टीम के कोच आर के शर्मा के खिलाफ 'गलत आचरण' का आरोप लगाया है। जिसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) और साइकिलिंग महासंघ ने जांच समिति का गठन किया। मयूरी की शिकायत के बाद साइ और भारतीय साइकिलिंग संघ (सीएफआई) ने मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन किया।

मामले को लेकर आज साई और भारतीय साइकिलिंग संघ (सीएफआई) ने दोनों अपने बयान जारी किए हैं। जहां साई ने कहा कि साइ को स्लोवेनिया में शिविर के दौरान एक कोच द्वारा साइकिल खिलाड़ी के साथ अनुचित व्यवहार की शिकायत मिली है। इस कोच की नियुक्ति सीएफआई की सिफारिश पर की गई थी। साई ने अपने बयान में आगे कहा, ''खिलाड़ी की शिकायत के बाद उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए साइ ने उसे तुरंत भारत बुला लिया और मामले की जांच के लिए एक समिति भी गठित की है। मामले को प्राथमिकता से निपटाया जा रहा है और जल्द ही इसे सुलझा लिया जाएगा।''

वही सीएफआई ने भी इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया है। इसमें उसके महासचिव मनिंदर पाल सिंह, केरल साइकिलिंग के अध्यक्ष एसएस सुदीश कुमार महाराष्ट्र साइकिलिंग टीम की मुख्य दीपाली निकम और सहायक सचिव वीएन सिंह शामिल है। उन्होंने मामले को बयान में कहा "सीएफआई शिकायतकर्ता के साथ खड़ा है। इस मामले से साइ को अवगत करा दिया गया है। हम साइ की समिति के फैसले का पूरा समर्थन करेंगे।''

Next Story
Share it