Begin typing your search above and press return to search.
साइकलिंग
Commonwealth Games 2022: भारतीय साइकिलिस्ट पुरूष टीम को मिली निराशा, पहलै दौर में हुई टीम बाहर
न्यूजीलैंड 3:49.821 के समय के साथ शीर्ष पर रही,

राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय साइकिलिस्ट पुरुषों टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। जहां खेलों के पहले दिन टीम 4000 मीटर पर्स्यूट के क्वालीफिकेशन राउंड में हारकर बाहर हो गई, जबकि न्यूजीलैंड ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया। वेंकप्पा केंगलागुट्टी, दिनेश कुमार, अनंत नारायण एस एस और विश्वजीत सिंह की टीम छह प्रतियोगियों के आयोजन में 4:12.865 मिनट के समय के साथ छठे स्थान पर रही।
वही न्यूजीलैंड 3:49.821 के समय के साथ शीर्ष पर रही, जबकि इंग्लैंड (3:50.796) ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड स्वर्ण पदक मुकाबले में एक दूसरे का सामना करेंगी जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाली ऑस्ट्रेलिया चौथे स्थान पर रहने वाली वेल्स टीम से कांस्य पदक मुकाबले में भिड़ेगी।
Next Story