Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

WPL हमें टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की हार से उबरने में मदद करेगा: जेमिमा रोड्रिग्स

डब्ल्यूपीएल का पहला मैच चार मार्च को मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा

WPL हमें टी20 विश्व कप सेमीफाइनल की हार से उबरने में मदद करेगा: जेमिमा रोड्रिग्स
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 2 March 2023 3:58 PM GMT

स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स ने गुरूवार को स्वीकार किया कि महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को मिली निराशाजनक हार अब भी खिलाड़ियों को परेशान करती है और महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) इस दर्द को कम करने में मदद करेगी।

जेमिमा और भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के बीच चौथे विकेट के लिये 69 रन की साझेदारी से भारत महिला टी20 विश्व कप के अंतिम चार मैच में जीत के करीब पहुंच गया था लेकिन उनकी भागीदारी खत्म होने के बाद टीम को मेग लैनिंग की आस्ट्रेलिया से पांच रन से हार का सामना करना पड़ा।

टी-20 अंतरराष्ट्रीय में जेमिमा रोड्रिग्स भारत के लिए अब तक 80 मैच की 70 पारियों में 114.2 की स्ट्राइक रेट से 1704 रन बना चुकी हैं। डब्ल्यूपीएल का पहला मैच चार मार्च को मुंबई इंडियन्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला जाएगा।

जेमिमा ने मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘हम सेमीफाइनल की हार के बाद दो दिन के लिये दक्षिण अफ्रीका में थे। हर कोई निराश था। लेकिन यहां आकर (डब्ल्यूपीएल के लिये) और परिवार के साथ दो दिन बिताने से हार का दर्द कम करने में मदद मिली।’’

उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह हार हमें लगातार परेशान कर रही है लेकिन साथ ही डब्ल्यूपीएल एक वरदान की तरह है क्योंकि हम सीधे इस टूर्नामेंट में आये हैं जिससे हमें नकारात्मक विचारों और जो चीजें हमें परेशान कर रही हैं, उन्हें दूर करने में मदद मिलेगी। हम कड़ी मेहनत करते रहेंगे और इसी तरह से हम अपना ध्यान उस हार से हटा सकते हैं।’’

जेमिमा ने कहा कि उन्हें लगता है कि डब्ल्यूपीएल भारत की प्रतिभाओं को ढूंढने में मदद करेगा और ये खिलाड़ी भविष्य में अंतर पैदा करेंगी। उन्होंने कहा, “हम बहुत लंबे समय से कोशिश कर रहे हैं, हम वहां पहुंच रहे हैं, हम बहुत करीब आ रहे हैं. लेकिन मुझे यकीन है कि डब्ल्यूपीएल महिला क्रिकेट के लिए काफी कुछ बदलेगा. मैं कहूंगी कि इससे कई सुपरस्टार, कई लीडर या कई मैच विनर निकलेंगे

जेमिमा, जिन्होंने टी20 विश्व कप के पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ सनसनीखेज पारी खेली थी, ने कहा कि उनके करियर की शुरुआत में कुछ गिरावट ने उनके करियर को आकार देने में मदद की।

उन्होंने कहा, “पिछले पांच सालों में जो नहीं बदला है वो मेरा कद है, ये वैसा ही है लेकिन मानसिक रूप से मैं काफी विकसित हुई हूं और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आपके साथ यही करता है

जेमिमा ने कहा, “जब मैंने शुरुआत की, तो मेरे पास वास्तव में कुछ अच्छी सीरीज थीं और फिर ये उतार चढ़ाव से भरा थी मैंने वापसी की और विश्व कप, राष्ट्रमंडल खेल खेला ये आसान नहीं था लेकिन अगर मुझे अपनी यात्रा बदलने का मौका मिला (वापस जाने का), तो मैं एक भी चीज नहीं बदलूंगी, क्योंकि हर पल, खासकर बुरे समय ने मुझे वो खिलाड़ी बनने के लिए तैयार किया है, जो मैं आज हूं

उन्होंने कहा, “एक बात मैंने ये भी सीखी है कि परिपक्वता का मतलब ये नहीं है कि आप गलती नहीं करेंगे, या इसे लगातार 10 बार सही करेंगे परिपक्वता वो है जब आप गिरने के बाद खुद को ऊपर उठाते हैं ये एक चीज है जो मेरे साथ अटकी हुई है, खासकर उस समय के बाद जब मुझे (50 ओवर) विश्व कप टीम से बाहर कर दिया गया क्योंकि मैंने हमेशा सोचा था कि ‘आप गलती नहीं कर सकते’ या आप गिर नहीं सकते लेकिन जीवन होता है, आप गलतियां करते हैं

Next Story
Share it