क्रिकेट
WPL: विराट के जोश भरे संदेश से कणिका ने आरसीबी को दिलाई पहली जीत
बैंगलोर की इस जीत का श्रेय ऑलराउंडर कणिका आहूजा को जाता हैं, जिन्होंने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली।

महिला प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ अपनी जीत दर्ज की। बुधवार को हुए मुकाबले में आरसीबी ने यूपी की टीम को 5 विकेट से हरा दिया। बैंगलोर की इस जीत के पीछे ऑलराउंडर कणिका आहूजा का हाथ हैं। जिन्होंने 46 रनों की बेहतरीन पारी खेली। कणिका ने अपनी जीत का श्रेय भारतीय पुरुष टीम के सलामी बल्लेबाज विराट कोहली को दिया।
दरअसल, बुधवार को भारतीय टीम के वैकल्पिक अभ्यास सत्र में विराट को शामिल होना था जो कि वह नही हुए और इसके बजाय विराट डब्ल्यूपीएल में प्रतिस्पर्धा कर रही आरसीबी महिला टीम से मिले।
बेहतरीन पारी खेलने के बाद कणिका ने कहा, ‘‘विराट सर ने हमसे कहा कि यहां दबाव की कोई बात नहीं है, यह खुशी की बात है।"
कणिका ने कहा, ‘‘उन्होंने (कोहली) हमसे कहा कि मैदान में उतरने के बाद खुद पर दबाव को हावी नहीं होने दे। उन्होंने कहा कि यह खुशी की बात है कि हमें यहां खेलने का मौका मिल रहा है, सभी को इस तरह का अवसर नहीं मिलता है।’’
स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का नाम लेते हुए कणिका ने कहा कि वह सूर्यकुमार यादव की तरह मैदान के हर कोने में शॉट खेलने का महारत हासिल करना चाहती है।
पंजाब की इस खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मेरे दिमाग में एक बात थी कि चाहे कुछ भी हो, हमें जीतना ही है। लक्ष्य बड़ा नहीं था इसलिए हम समय लेकर परिस्थितियों के अनुसार खेल सकते थे। हमने कमजोर गेंदों का फायदा उठाने का इंतजार किया।’’
बता दें यूपी के खिलाफ कणिका ने 30 गेंद में 46 रनो की पारी खेली। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।