क्रिकेट
WPL: यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाज किरण नवगिरे ने खींचा दर्शकों का ध्यान, बल्ले पर लिखा 'एमएस धोनी' का नाम
यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से शिकस्त दी।
महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण की शुरुआत हो गई हैं। जहां महिला खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए दिखाई दे रही हैं। रविवार को डब्ल्यूपीएल के दो मैच खेले गए। पहले मैच में जहां दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 60 रन से हराया तो वहीं दूसरे मैच में यूपी वॉरियर्स ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से शिकस्त दी। यूपी वॉरियर्स की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाज किरण नवगिरे ने 5 चौके और 2 छक्के के बदौलत अर्धशतकीय पारी खेली। उनके शानदार बल्लेबाजी के अलावा दर्शकों का विशेष ध्यान उनके बल्ले पर गया जिस पर दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का नाम लिखा हुआ था।
नवगिरे के बल्ले पर कोई स्टिकर नहीं था बल्कि उस पर 'MSD 07' लिखा हुआ था जिसने सबका ध्यान खींचा। लोग सोशल मीडिया पर क्रिकेटर की तारीफ करने लगे खासकर धोनी के प्रशंसको ने।
मैच के दौरान नवगिरे के बल्ले पर ध्यान देते हुए कमेंटेटर्स ने भी इस बारे में बात की।
बता दें पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जाइंट्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाए जिसमें हरलीन देओल ने सबसे बड़ी 46 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी की टीम ने एक गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली।