क्रिकेट
WPL - RCB vs UPW: एलिसा हीली की नाबाद 96 रनों की पारी, यूपी वारियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से हराया
एलिसा हीली के 96 रन महिला प्रीमियर लीग में किसी खिलाड़ी का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।
शुक्रवार को महिला प्रीमियर लीग के मैच में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से करारी मात दी। बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 139 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में यूपी ने 13वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलोर की मौजूदा टूर्नामेंट में यह लगातार चौथी हार है। इस हार के चलते उसका प्लेऑफ में जगह बनाने का रास्ता काफी मुश्किल हो चुका है।
यूपी की जीत में कप्तान एलिसा हीली की अहम भूमिका रही। एलिसा हीली ने 96 रनों की नाबाद पारी खेली। इस दौरान हीली ने 47 गेंदों का सामना किया और 18 चौके के अलावा एक छक्का लगाया। एलिसा हीली का बखूबी साथ देविका वैद्य ने दिया। देविका ने भी 31 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 36 रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों के बीच 13 ओवर्स में 139 रनों की मैच जिताऊ पार्टनरशिप हुई। एलिसा हीली के 96 रन महिला प्रीमियर लीग में किसी खिलाड़ी का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है।
इससे पहले बैंगलोर 19.3 ओवर में ही 138 रनों पर सिमट गई थी। बैंगलोंर की शुरूआत सही नहीं रही, क्प्तान स्मृति मंधाना मात्र 4 रन बनाकर आउट हुईं। इसके बाद सोफी डिवाइन और एलिस पेरी ने पारी को संभाला। पेरी के अर्धशतक के अलावा, सोफी ने 24 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद बैंगलोर का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया। यूपी की ओर से गेंदबाजी में सोफी एक्लेस्टोन ने सर्वश्रेष्ठ 4 विकेट चटकाए। उनके अलवा दीप्ति शर्मा ने 3, जबकि राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 विकेट हासिल की।
इस हार के चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर प्वाइंट्स टेबल में पांचवें एवं आखिरी नंबर पर बनी हुई हैं। वहीं मुंबई इंडियंस पहले और यूपी वॉरियर्स तीसरे नंबर पर है।