Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

WPL: यूपी वारियर्स ने एलिसा हीली को चुना टीम का कप्तान

यूपी वारियर्स ने टीम का कोच इंग्लैंड के जॉन लुईस और सहायक कोच अंजू जैन को बनाया हैं।

WPL: यूपी वारियर्स ने एलिसा हीली को चुना टीम का कप्तान
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 22 Feb 2023 11:34 AM GMT

महिला प्रीमियर लीग (डबल्यूपीएल) का आगाज अगले महीने से होना वाला हैं। जिसके लिए यूपी वारियर्स की टीम ने स्टार आस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली को टीम का कप्तान चुन लिया हैं। काप्री ग्लोबल होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड की टीम यूपी वारियर्स ने टीम का कोच इंग्लैंड के जॉन लुईस और सहायक कोच अंजू जैन को बनाया हैं।

टीम का कप्तान होम पर हीली ने कहा, ‘‘मैं ऐतिहासिक डब्ल्यूपीएल के शुरूआती चरण में यूपी वारियर्स की कप्तानी की जिम्मेदारी दिये जाने से खुश हूं। हम सभी डब्ल्यूपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और यूपी वारियर्स की टीम शानदार है। टूर्नामेंट में खेलने के लिये बेकररार हूं।"

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है।"

बता दें स्टार खिलाड़ी हीली ने आस्ट्रेलिया के लिए 139 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में करीब 2,500 रन बना चुकी हैं जिसमें एक शतक और 14 अर्धशतक शामिल हैं। वह खेल की सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बल्लेबाजों में भी शामिल हैं, टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में वह 110 खिलाड़ियों को आउट कर चुकी हैं।

गौरतलब है कि डबल्यूपीएल में यूपी वारियर्स अपना अभियान पांच मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में गुजरात जायंट्स के खिलाफ शुरू करेगी।

टीम इस प्रकार है :

एलिसा हीली (कप्तान), सोफी एक्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा, तहलिया मैकग्रा, शबनीम इस्माइल, अंजली सरवनी, राजेश्वरी गायकवाड़, पार्श्वी चोपड़ा, श्वेता सहरावत, एस यशश्री, किरन नवगिरे, ग्रेस हैरिस, देविका वैद्य, लॉरेन बेल, लक्ष्मी यादव और सिमरन शेख।

Next Story
Share it