Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

WPL: टिकटों की बिक्री शुरू, महिलाओं के लिए फ्री टिकट

मुंबई में होने वाले सभी 20 मैचों के टिकट महज 100 रुपए से शुरू हैं

WPL: टिकटों की बिक्री शुरू, महिलाओं के लिए फ्री टिकट
X
By

Bikash Chand Katoch

Published: 2 March 2023 6:48 AM GMT

बीसीसीआई ने आखिरकार महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के उद्घाटन संस्करण के शुरू होने से 72 घंटे के साथ टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। प्रशंसकों में दिलचस्पी बढ़ाने के लिए बीसीसीआई ने टिकट के दाम कम रखे हैं जबकि महिलाओं के लिए टिकट फ्री है।

मुंबई में होने वाले सभी 20 मैचों के टिकट महज 100 रुपए से शुरू हैं। बुक माई शो (Book My Show) डब्ल्यूपीएल के लिए बीसीसीआई का टिकटिंग पार्टनर है। डब्ल्यूपीएल को देखने के लिए पुरुष मात्र 100 रुपये में BookmyShow.com और Paytm इनसाइडर से टिकट खरीद सकते है। हालांकि महिलाएं भी यहीं से मुफ्त में अपनी सीट को बुक कर सकती हैं। बीसीसीआई ने मैचों के टिकटों की ऑफलाइन बिक्री की जानकारी जारी नहीं दी है।

डब्ल्यूपीएल 4 मार्च से शुरू होने वाला है और पहला मैच मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात जायंट्स होगा। शुरुआती मैच में दोनों टीमें मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। डब्ल्यूपीएल के लिए कुल 5 टीमें शामिल हैं जो गुजरात जाइंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स है। विमेंस प्रीमियर लीग 2023 सीजन को मुफ्त में जियो सिनेमा ऐप पर लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा। वहीं लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर उपलब्ध होगा।

कैसे करें टिकटों को बुक

  • सबसे पहले आप Book My Show को वेबसाइट या एप पर जाए और फिर जिस शहर में मैच हो रहा है उसका चयन करें।
  • उसके बाद आपको सभी मैचों की लिस्ट दिखाई देगी और फिर उस मैच को चयन करना है जिसे आप देखना चाहते है। उसके बाद आपको अभी बुक करें बटन पर क्लिक करना होगा।
  • जब आप मैच देखने का चयन कर लेंगे उसके बाद आपको सीट को चुनने का मौका मिलेगा। फिर आप टिकट की मात्रा को भी बढ़ा सकते हैं।
  • उसके बाद आपको अपने ऑर्डर के लिए थोड़ा इंतिजार करें। उसके बाद आप प्रोसीड टू बुक बटन पर क्लिक करें। उसके बाद समीक्षा आदेश का एक पेज नजर आएगा। जहां आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल यह सब भरना होगा।
  • उसके बाद आपको भगुतान राशि भरना होगा। आप किसी भी विकल्प जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग और ई-वॉलेट को राशि को भुगतान करने के लिए इसका उपयोग कर सकते है।
  • उसके आपको अपने ईमेल और फोन नंबर पर इसकी पुष्टि प्राप्त होगी। फिर आप मुकाबले के दिन टिकट काउंटर पर कन्फर्मेशन मैसेज को दिखा कर अपना टिकट ले सकते है। हालांकि आप Book My Show वेबसाइट या एप से भी ई-टिकट डाउनलोड कर सकते है।
Next Story
Share it