क्रिकेट
WPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने ऑस्ट्रेलिया के बेन सॉयर को चुना टीम का मुख्य कोच
आरसीबी ने टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को डबल्यूपीएल के लिए टीम का मार्गदर्शक नियुक्त किया।
महिला प्रीमियर लीग का आगाज अगले महीने से होने वाला हैं। जिसके लिए खिलाड़ियों की नीलामी भी हो चुकी हैं। जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना पर सबसे बड़ी बोली लगाई और वह लीग की सबसे महंगी खिलाड़ी साबित हुई। और अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने टीम का मुख्य कोच चुन लिया हैं। आरसीबी ने न्यूजीलैंड महिला टीम के वर्तमान कोच ऑस्ट्रेलिया के बेन सॉयर को डबल्यूपीएल के लिए टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया हैं।
गौरतलब है कि सॉयर द हंड्रेड में बर्मिंघम फीनिक्स के वर्तमान कोच भी हैं। इसके अलावा उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की महिलाओं के सहायक कोच होने के अलावा महिला बिग बैश लीग (डब्ल्यूबीबीएल) में सिडनी सिक्सर्स के मुख्य कोच के रूप में भी काम किया है।
सॉयर की सहायता मालोरन रंगराजन (सहायक कोच और स्काउटिंग प्रमुख), वीआर वनिता (स्काउट और क्षेत्ररक्षण कोच) और आरएक्स मुरली (बल्लेबाजी कोच) होंगे। जबकि टूर्नामेंट के लिए टीम मैनेजर और डॉक्टर डॉ हरिनी होंगी जबकि नवनीता गौतम (हेड एथलेटिक थेरेपिस्ट), हुजेफा तालिब (स्ट्रेंथ एवं अनुकूलन कोच), सब्यसाची साहू (मुख्य फिजियो) और सौम्यदीप पायने (संचालन प्रमुख) अन्य सहायक कर्मचारी हैं।
बता दें आरसीबी ने बुधवार को ही दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को मुंबई में चार से 26 मार्च तक होने वाले डब्ल्यूपीएल के लिए टीम का मार्गदर्शक नियुक्त किया।