क्रिकेट
Watch Video - हवा में छलांग लगाकर राधा यादव ने लपका WPL का सबसे शानदार कैच
महिला प्रीमियर लीग का 5वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया
दिल्ली कैपिटल्स की ऑलराउंर राधा यादव ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ मुकाबले में WPL का सबसे शानदार कैच लपका। मंगलवार कोदिल्ली कैपिटल्स और यूपी वारियर्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के 11वें ओवर में एक रोमांचक मोड़ आया, 11वें ओवर में शिखा पांडेय की पहली गेंद पर दीप्ति शर्मा ने लॉन्ग-ऑन पर शॉट लगाया जिसे राधा यादव ने शानदार ड्राइव लगाते हुए लो कैच को लपक लिया। एक ऐसा कैच जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। उनके इस करिश्माई कैच को WPL का सबसे शानदार कैच कहा जा रहा है।
महिला प्रीमियर लीग का 5वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीतकर इस मुकाबले में उतरी थी। इस मुकाबले में टॉस जीतकर यूपी वॉरियर्स को दिल्ली कैपिटल्स ने 42 रनों से हरा दिया। 212 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वारियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। यूपी वारियर्स की टीम 20 ओवरों में 169 रन ही बना सकी।
यूपी की ओर से जीत के लिए अंतिम तक तालिया मैग्रा लड़ती रहीं लेकिन वो 90 रनों की नाबाद पारी खेलने के बावजूद टीम को जीत नहीं दिला सकीं। वहीं, इस मुकाबले का सबसे रोमांचक पल राधा यादव का शानदार कैच रहा। कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।