क्रिकेट
WPL: राचेल हेन्स होंगी गुजरात जाइंट्स टीम की मुख्य कोच, अडाणी स्पोर्ट्सलाइन ने किया नियुक्त
अडाणी स्पोर्ट्सलाइन ने गुजरात जाइंट्स को 1289 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा हैं।
महिला प्रीमियर लीग का आगाज जल्द ही होने वाला हैं। इसी बीच महिला आईपीएल की 5 टीमों में से एक गुजरात जाइंट्स के लिए कोच की नियुक्ति की गई हैं। आस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) की टीम गुजरात जाइंट्स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।
वहीं भारत की अंडर-19 टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाने वाली नूशीन अल खादिर को गुजरात जाइंट्स का गेंदबाजी कोच नियुक्त किया गया है। जबकि सीनियर महिला टीम के पूर्व कोच तुषार अरोठे टीम के बल्लेबाजी कोच जबकि गावन ट्विनिंग क्षेत्ररक्षण कोच होंगे।
बता दें गुजरात जाइंट्स के मालिकाना हक अडाणी ग्रुप के पास हैं। अडाणी स्पोर्ट्सलाइन ने गुजरात जाइंट्स को 1289 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा हैं। इससे पहले टीम में पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज को पहले ही अपना सलाहकार नियुक्त कर दिया हैं।