क्रिकेट
Watch Video: मुंबई की इस्सी वोंग के नाम दर्ज हुई डबल्यूपीएल के इतिहास की पहली हैट्रिक
मुंबई इंडियंस की ओर से तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने यूपी वॉरियर्स के खिलाफ लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक लगाई।

महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच हुए एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक लगी। शुक्रवार को हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस की ओर से तेज गेंदबाज इस्सी वोंग ने डबल्यूपीएल के इतिहास की पहली हैट्रिक लगाई।
मुंबई की तरफ से 13वें ओवर में वोंग ने दूसरी ही गेंद पर यूपी की किरण नवगिरे को डीप मिड विकेट पर कैच आउट करवाया। जिसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने सिमरन शेख को क्लीन बोल्ड किया और दो विकेट लेने के बाद लगातार तीसरी गेंद पर यूपी की अगली बल्लेबाज सोफी एक्लेस्टोन को क्लीन बोल्ड करके अपनी हैट्रिक लगा दी।
इंग्लैंड के लिए खेलने वाली इस्सी वोंग ने डबल्यूपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया हैं। वह टीम की सबसे सफल गेंदबाज है, उन्होंने कुल 9 मैचों में 12 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही अब उन्होंने डब्लूपीएल में पहली हैट्रिक का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज कर लिया है।
बता दें मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच हुए एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई की टीम ने यूपी को 72 रनों से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली हैं। फाइनल में मुंबई का सामना दिल्ली कैपिटल्स से होना हैं।