क्रिकेट
WPL: फाइनल मुकाबले में मुंबई और दिल्ली के बीच होगा रोमांचक मुकाबला, जानें दोनों टीमों का हाल
फाइनल मुकाबले में मुंबई और दिल्ली दोनों टीमें डबल्यूपीएल के इतिहास की पहली ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी।
महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में दिल्ली कैपिटल्स के बाद मुंबई इंडियंस ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली हैं। फाइनल मुकाबले में मुंबई और दिल्ली दोनों टीमें डबल्यूपीएल के इतिहास की पहली ट्रॉफी के लिए आपस में भिड़ेंगी।
मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम को कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टूर्नामेंट के शुरू के तीन मैचों के बाद कुछ खास प्रदर्शन नही दिखाया हैं, इसके बावजूद टीम फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। हरमनप्रीत ने यूपी वारियर्स के खिलाफ एलिमिनेटर में केवल 14 रन बनाए। इस मैच में नैट साइवर ब्रंट ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर नाबाद 72 रन की पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में पहुंचाया। और यही वजह है कि दिल्ली के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में हरमनप्रीत को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत होगी।
वहीं दूसरी ओर दिल्ली की टीम इस बात का पूरा फायदा उठाने की कोशिश करेगी। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग मुंबई की कप्तान की ऐसी फॉर्म का फायदा उठाने की कोशिश करेंगी। दिल्ली की तरफ से लैनिंग और दक्षिण अफ्रीका की ऑलराउंडर मारिजान कैप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं।
बता दें लीग चरण में दिल्ली और मुंबई ने एक दूसरे के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की थी। इन दोनों टीमों ने लीग चरण में समान 12 अंक हासिल किए थे लेकिन दिल्ली की टीम बेहतर रन रेट के आधार पर शीर्ष पर रही।
दोनों टीमों के अच्छे खिलाड़ियों की बात करें तो मुंबई के लिए अब तक साइवर ब्रंट ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने टूर्नामेंट में 272 रन बनाने के अलावा 10 विकेट भी लिए हैं। इसके अलावा ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया भी अच्छे फॉर्म में हैं। गेंदबाजी में टीम के पास सैका इशाक 15 विकेट, इसाबेल वोंग (13 विकेट) और अमेलिया केर (12) जैसे उपयोगी गेंदबाज हैं।
जबकि दिल्ली की तरफ से कप्तान लैनिंग जीत के लिए पूरा दम दिखाएंगी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तान ने अभी तक डब्ल्यूपीएल में सर्वाधिक 310 रन बनाए हैं। कप्तान के अलावा मारिजान कैप और एलिस कैप्सी ने भी अच्छा प्रदर्शन कर सकती हैं। उसके अलावा टीम में जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, शिखा पांडे और राधा यादव जैसी भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं।
कब और कहां होगा मुकाबला:
मुंबई दिल्ली के बीच का फाइनल मुकाबला ब्रेबोर्न स्टेडियम में रविवार यानी कि 26 मार्च को शाम 7:30 बजे होगा।
टीम इस प्रकार हैं:
दिल्ली कैपिटल्स : मेग लैनिंग (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, एलिस कैप्सी, राधा यादव, शिखा पांडे, मारिजान कैप, टाइटस साधु, लौरा हैरिस, तारा नॉरिस, जसिया अख्तर, मिन्नू मणि, तान्या भाटिया (विकेटकीपर) , पूनम यादव, जेस जोनासेन, स्नेहा दीप्ति, अरुंधति रेड्डी, अपर्णा मंडल।
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), नैट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हीथर ग्राहम, इसाबेल वोंग, अमनजोत कौर, धारा गुज्जर, सैका इशाक, हेली मैथ्यूज, क्लो ट्राईन, हुमायरा काजी, कोमल जंजाद, प्रियंका बाला, सोनम यादव, नीलम बिष्ट, जिंतमणि कलिता।