क्रिकेट
WPL - MI vs RCB: मैथ्यूज़, सिवर-ब्रंट के ऑलराउंड प्रदर्शन से मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को नौ विकेट से हराया
मैथ्यूज़ ने अपनी विस्फोटक पारी में 38 गेंद खेलकर 13 चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 77 रन बनाये
मुंबई इंडियंस में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को नौ विकेट से हराकर महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 155 रन पर आउट हो गई। मुंबई ने 14.2 ओवर में एक विकेट पर 159 रन बनाकर जीत दर्ज की।
पहले ऑफ स्पिनर हेली मैथ्यूज की अगुवाई में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के किसी भी बल्लेबाज को बड़ी पारी नहीं खेलने दी और उसकी पूरी टीम को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) टी20 टूर्नामेंट में 18.4 ओवर में 155 रन पर आउट कर दिया। आरसीबी के अधिकतर बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन उनमें से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाया। उसकी तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष ने सर्वाधिक 28 रन बनाए लेकिन इसके लिए उन्होंने 26 गेंदे खेली। मुंबई की तरफ से मैथ्यूज ने 26 रन देकर तीन विकेट लिए। उन्हें सैका इशाक (26 रन देकर दो) और अमेलिया केर (30 रन देकर दो) का अच्छा साथ मिला।
मुंबई की ओर से हेली और यस्तिका ने तेजतर्रार शुरूआत की थी। यस्तिका ने 19 गेंदों में 23 रन बनाए। इसके बाद गेंद से तीन विकेट चटकाने वाले मैथ्यूज़ ने मुंबई के लिये नाबाद अर्द्धशतक जड़कर टीम को जीत दिलाई। मैथ्यूज़ ने अपनी विस्फोटक पारी में 38 गेंद खेलकर 13 चौकों और एक छक्के के साथ नाबाद 77 रन बनाये। एक विकेट लेने वाली सिवर ब्रंट ने मैथ्यूज़ का साथ देते हुए 29 गेंद पर नौ चौकों और एक छक्के की बदौलत 55 रन की नाबाद अर्द्धशतकीय पारी खेली। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिये सिर्फ 56 गेंद में 114 रन की अविजित साझेदारी के साथ लक्ष्य को बौना साबित किया और मुंबई को आसान जीत दिला दी।
मुंबई दो मैचों में दो जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर कायम है, जबकि बैंगलोर को अब भी अपनी पहली जीत का इंतजार है।