Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

WPL: महिला खिलाडियों के लिए नए युग में प्रवेश करने का साधन साबित होगी महिला प्रीमियर लीग

शनिवार यानी कि आज डबल्यूपीएल का पहला मैच खेला जायेगा।

WPL: महिला खिलाडियों के लिए नए युग में प्रवेश करने का साधन साबित होगी महिला प्रीमियर लीग
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 4 March 2023 1:44 PM GMT

महिला क्रिकेट में आज से एक नए अध्याय का शुभारंभ होने जा रहा हैं। महिला प्रीमियर लीग के रूप में शुरू किए गए इस कदम से क्रिकेट में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा। शनिवार यानी कि आज डबल्यूपीएल का पहला मैच खेला जायेगा। कहां हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस और बेथ मूनी के नेतृत्व वाली गुजरात जायंट्स की टीम आपस में भिड़ेंगी।

डबल्यूपीएल के जरिए जहां एक ओर महिला खिलाडियों को नए मौके और शोहरत कमाने को मिलेगी तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी भी खिलाड़ी है जिन्हें यह लीग पहचान बनाने का अवसर देगी। ऐसी खिलाड़ी में स्नेहा दीप्ति और जासिया अख्तर का नाम आता हैं। स्नेहा अपनी दो साल की बच्ची को घर छोड़कर यह साबित करना चाहती है कि मां बनने के बाद भी क्रिकेट खेलने का जुनून बरकरार रह सकता है तो वहीं जम्मू कश्मीर की जासिया इस टूर्नामेंट से ख्याति हासिल करने की कोशिश करेंगी।

इन दोनों के अलावा भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार खिलाड़ी जैसे हरमनप्रीत, स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा के लिए यह नए अनुभव देगा।

महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में 5 टीमें हिस्सा लेंगी। जिन्हें 4,669 करोड़ रुपये में बेचा गया है। इसमें अडानी समूह द्वारा गुजरात फ्रेंचाइजी को 1,289 करोड़ रुपये में खरीदना शामिल है।

गौरतलब है कि डबल्यूपीएल महिला खिलाडियों के लिए अच्छी कमाई के रूप में भी साबित हुई हैं। खिलाड़ियों की नीलामी में पांच फ्रेंचाइजियों द्वारा कुल 59.50 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसमें सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना सबसे महंगी खिलाड़ी बनी हैं, जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आसीबी) ने 3.4 करोड़ रुपये में खरीदा और टीम का कप्तान बनाया। जबकि मुंबई इंडियन्स (912.99 करोड़ रुपये) लीग की दूसरी सबसे महंगी टीम है। इन दोनों टीम के अलावा गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम लीग में धमाल मचाने को तैयार हैं।

बता दें प्रतियोगिता में दो नॉकआउट मैच सहित कुल 21 मुकाबले होंगे। इन सभी मैचों को मुंबई के दो स्टेडियमों में खेला जायेगा।

Next Story
Share it