क्रिकेट
WPL - GG vs DC: गुजरात ने दिल्ली को 11 रन से हराया, हासिल की दूसरी जीत
गुजरात जाएंट्स के लिए लौरा वूलवार्ट और एश्ले गार्डेनर ने अर्धशतकीय पारी खेली।
महिला प्रीमियर लीग में गुरुवार को हुए मुकाबले में गुजरात जायंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स को हराकर जीत हासिल की। गुजरात जायंट्स ने दिल्ली को 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने 4 विकेट से नुकसान पर 147 रन बनाए। गुजरात द्वारा दिया गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की पूरी टीम 18.4 ओवर में 136 रनों पर ही सिमट गई।
गुजरात जाएंट्स के लिए लौरा वूलवार्ट और एश्ले गार्डेनर ने अर्धशतकीय पारी खेली। लौरा वूलवार्ट ने 45 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल था। जबकि एश्ले गार्डेनर ने 33 गेंदों पर 9 चौकों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए। इसके अलावा पहले ओवर में सोफिया डंकले चार रन बनाकर आउट हो गईं। वहीं हरलीन 33 गेंदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।
गेंदबाजी में गुजरात जाएंटेस लिए किम गार्थ, तानुजा कंवर और एश्ले गार्डेनर को 2-2 कामयाबी मिली। स्नेह राणा और हरलीन देओल ने 1-1 विकेट अपने नाम लिया।
वहीं दिल्ली कैपिटल्स के लिए मेरिजन कैप ने सबसे ज्यादा 36 रन बनाए। उनके अलावा अरूंधती रेड्डी ने 25 रनों की पारी खेली, जबकि एलिस कैप्सी ने 22 रनों का योगदान दिया। इनके अलावा और कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाया।