क्रिकेट
WPL: गुजरात जायंट्स ने टीम की जर्सी का किया अनावरण
कुछ लोगों ने जर्सी के रंग को लेकर गुजरात फ्रेंचाइजी को ट्रोल भी किया।
महिला प्रीमियर लीग का आगाज कुछ ही दिनों में होने वाला हैं। जिसके लिए टीमों की तैयारियों जोरों पर हैं। मुंबई इंडियंस के बाद अब गुजरात फ्रेंचाइजी ने भी टीम की जर्सी का अनावरण कर दिया हैं।
गुजरात जायंट्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल के जरिए जर्सी को दर्शकों के सामने दिखाया।
वीडियो द्वारा जर्सी को जारी करते हुए गुजरात की टीम ने लिखा, "उद्घाटन संस्करण के लिए पेश है हमारी जर्सी। शानदार जर्सी हमारी शेरनियों के जुनून और उत्साह को दर्शाती है जो पहले सीजन में अपना सब कुछ देने के लिए तैयार हैं।"
कई दर्शकों ने जर्सी को काफी पसंद किया तो कई ने जर्सी के रंग को लेकर गुजरात फ्रेंचाइजी को ट्रोल भी किया।
गौरतलब है कि टीम की कप्तानी कौन करेगा इसको लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। फिर भी जर्सी लॉन्च होने के बाद अब यह माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी एश्ले गार्डनर टीम की कमान संभालेंगी, क्योंकि जर्सी पर उनका ही नाम नजर आ रहा है।