Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

WPL: गुजरात जायंट्स ने कहा हम डॉटिन के लिये मेडिकल मंजूरी हासिल नहीं कर पाये

फ्रेंचाइजी ने पहले कहा था कि डॉटिन ‘चिकित्सा स्थिति से उबर रही’ हैं।

Deandra Dottin
X

डियांड्रा डॉटिन

By

Bikash Chand Katoch

Published: 5 March 2023 5:22 PM GMT

मुंबई इंडियंस के खिलाफ उद्घाटन महिला प्रीमियर लीग 2023 का शुरूआती मैच खेलने से पहले, गुजरात जायंट्स ने घोषणा की थी कि वेस्ट इंडीज की बड़ी हिटर डियांड्रा डॉटिन को टीम से बाहर कर दिया गया है और आयरलैंड में जन्मी आस्ट्रेलियाई आलराउंडर किम गार्थ को डॉटिन की जगह लिया गया है जो टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थीं, हालांकि कोई मैच नहीं खेल पायी थीं। गार्थ पिछले महीने हुई नीलामी में नहीं बिकी थीं।

महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) फ्रेंचाइजी गुजरात जायंट्स ने रविवार को टीम में आल राउंडर डियांड्रा डॉटिन की अनुपस्थिति का स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि वे टूर्नामेंट के शुरूआती चरण में खेलने के मद्देनजर वेस्टइंडीज की खिलाड़ी के लिए समय पर मेडिकल मंजूरी हासिल नहीं कर पाये। गुजरात ने मुंबई में पिछले महीने हुई डब्ल्यूपीएल प्लेयर नीलामी में डियांड्रा को 60 लाख रुपये में खरीदा था। फ्रेंचाइजी ने पहले कहा था कि डॉटिन ‘चिकित्सा स्थिति से उबर रही’ हैं।

डॉटिन ने ट्वीट कर कहा कि वह पूरी तरह से फिट हैं। उन्होंने शनिवार को ट्वीट में कहा, ‘‘मैं सभी संदेशों की सराहना करती हूं, लेकिन सच कहूं तो मैं किसी चोट से नहीं उबर रही हूं, धन्यवाद।’’

गुजरात जायंट्स ने इस मुद्दे को स्पष्ट करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और कहा, ‘‘डियांड्रा एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और फ्रेंचाइजी के लिए अच्छी खिलाड़ी है। लेकिन दुर्भाग्य से हम इस सत्र के लिए निर्धारित समय सीमा से पहले मेडिकल मंजूरी प्राप्त नहीं कर पाये, डब्ल्यूपीएल में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों के लिए इस तरह की मंजूरी की आवश्यकता होती है।’’

उसने कहा, ‘‘हम जल्द ही मैदान पर उनकी वापसी देखने के लिए उत्सुक हैं। वह मेडिकल रिपोर्ट की मंजूरी मिलने की स्थिति में आगामी सत्र में गुजरात जायंट्स टीम का हिस्सा होगी।’’

गार्थ शुक्रवार को गुजरात जायंट्स टीम से जुड़ चुकी हैं लेकिन वह टूर्नामेंट के शुरूआती मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ अंतिम एकादश का हिस्सा नहीं थीं।

Next Story
Share it