क्रिकेट
Watch Video: जेमिमा ने डाइव लगाकर लपका शानदार कैच, दर्शकों संग कमेंट्रेटर भी हुए 'इंप्रेस'
जेमिमा ने बाउंड्री से करीब 20 मीटर की दौड़ लगाई और आगे डाइव लगाते हुए कैच पकड़ लिया।
महिला प्रीमियर लीग मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में भले ही दिल्ली को हार का सामना करना पड़ा हो पर टीम की जाबाज़ खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्ज के एक कैच ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया।
जेमिमा ने बाउंड्री से करीब 20 मीटर की दौड़ लगाई और आगे डाइव लगाते हुए कैच पकड़ लिया। जेमिमा का कैच इतना शानदार था कि कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा ने इसे टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ कैच कह डाला।
गुरुवार को खेले हुए मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 106 रन बनाए। दिल्ली द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने 15वें में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली।
पारी खेली रही मुंबई टीम की हेली मैथ्यूज एलिस कैप्स की गेंद पर बड़ा शॉट खेलना चाहती थी कि गेंद उनके बल्ले पर सही से नही लगी और इसी का फायदा जेमिमा ने उठाया। डीप की ओर खड़ीं जेमिमा ने दौड़ती हुई आईं और गेंद जैसे ही नीचे आने लगी उन्होंने शानदार डाइव लगाकर कैच लपक लिया। जिसके बाद मैथ्यूज 31 गेंदों पर 32 रन बनाकर पवेलियन लौट गई।