Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

WPL - DC vs UPW: मैकग्रा के अर्द्धशतक के बावजूद, दिल्ली ने यूपी को 42 रन से हराया

यह दिल्ली टीम की लगातार दूसरी जीत रही

Tahila Mcgrath
X

तहलिया मैकग्रा

By

Bikash Chand Katoch

Updated: 8 March 2023 8:06 AM GMT

मंगलवार को महिला प्रीमियर लीग के मैच में दिल्ली कैप्टिल्स ने यूपी वॉरियर्स को 42 रन से करारी मात दी है। दिल्ली ने यूपी के खिलाफ 212 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसके जवाब में यूपी 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 169 रन ही बना पाई और इसी के साथ यूपी टीम की धाकड़ बल्लेबाज तहलिया मैकग्रा की नाबाद 90 नाबाद रनों की पारी बेकार चली गई। यह दिल्ली टीम की लगातार दूसरी जीत रही।

लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी वॉरियर्स की टीम की शुरूआत खराब रही। श्वेता सहरावत 1, जबकि किरण नवगिरे 2 रन बनाकर चलती बनी। कप्तान एलिसा हीली ने पारी को संभालने की कोशिश की, हालांकि वह भी 24 रन की पारी ही खेल पाई। धुरंधर ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर चलती बनीं। टीम की कमर टूटने के बावजूद तहलिया मैकग्रा ने हार नहीं मानी और संघर्ष करती रहीं, उन्होंने 50 गेंदों में 11 चौकों और 4 छककों से नाबाद 90 रनों की पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में देविका वैध्या 23 रन ही बना पाई , जबिक सिमरन शेख ने 6 नाबाद रनों की पारी खेली।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और कप्तान लेनिंग ने एक अच्छी शुरुआत की। दोनों ने पावरप्ले तक कई बड़े शॉट जड़े और टीम का स्कोर 6 ओवर तक 62 रन तक पहुंचाया। इसके बाद शेफाली वर्मा 14 गेंद में 17 रन बनाकर आउट हुई, लेकिन लेनिंग ने मैच में बल्ले से अहम योगदान दिया। लेनिंग ने 42 गेंदों पर 70 रन बनाए और टीम को स्कोर खड़ा करने में खास मदद दी। लेनिंग के आउट होने के बाद एलिस कैप्सी ने 10 गेंद में 21 रन की तूफानी पारी खेलकर दिल्ली को स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान दिया।

Next Story
Share it