क्रिकेट
WPL Auction: स्मृति मंधाना बनी नीलामी की सबसे महंगी खिलाड़ी, आरसीबी ने 3.40 करोड़ की लगाई बोली
स्मृति के अलावा दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय खिलाड़ी आल राउंडर दीप्ति शर्मा हैं
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना महिला प्रीमियर लीग की सबसे महंगी बिकने वाली बन गई हैं। मंधाना सोमवार को हुई नीलामी में सबसे ज्यादा राशि में बिकने वाली खिलाड़ी रहीं और इस भारतीय उप कप्तान को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने मुंबई इंडियंस को बोली में पछाड़ते हुए 3.40 करोड़ रूपये में खरीद लिया हैं।
नीलामी के बाद आरसीबी के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन ने कहा, ''हर कोई मंधाना और एलिस पैरी को जानता है, हम कुछ खिलाड़ियों को लेने के लिये प्रतिबद्ध थे। हम इतनी शानदार खिलाड़ियों को खरीदकर काफी खुश हैं। मंधाना, पैरी और सोफी डेविने को टीम में शामिल करना स्वप्निल नतीजा रहा।"
उन्होंने कहा, ''स्मृति को कप्तानी का काफी अनुभव है और वह भारतीय हालात से काफी परिचित हैं इसलिये पूरी संभावना है कि वह टीम की कप्तान होंगी।"
स्मृति के अलावा दूसरी सबसे महंगी बिकने वाली भारतीय खिलाड़ी आल राउंडर दीप्ति शर्मा हैं जिन्हें यूपी वारियर्स ने 2.6 करोड़ रूपये में खरीदा हैं। जबकि भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की बात करें तो हरमनप्रीत को मुंबई इंडियंस ने काफी सस्ता मंधाना से आधी राशि में 1.80 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया।
गौरतलब है कि विदेशी खिलाड़ियों में नीलामी के पहले दौर में आस्ट्रेलिया की ऑफ स्पिन आल राउंडर एशले गार्डनर को गौतम अडानी की गुजरात जायंट्स ने 3.20 करोड़ रूपये में खरीदा। आस्ट्रेलिया की स्टार आल राउंडर एलिस पैरी 1.70 करोड़ रूपये में बिकीं जिनकी बोली आरसीबी ने जीती। आरसीबी ने न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डेविने को 50 लाख रूपये के सस्ते 'बेस प्राइस' में अपनी टीम में शामिल किया।