क्रिकेट
WPL: एंथम सॉन्ग जारी, जय शाह ने शेयर किया वीडियो, 6 नामी कलाकारों ने दी आवाज
एंथम ‘ये तो बस शुरुआत है’ महिला क्रिकेट और समय के साथ खेल के विकास के बारे में बता रहा है
महिला प्रीमियर लीग 2023 के पहले सीजन का रोमांच शुरू होने जा रहा है। पहला मुकाबला आज यानी कि 4 मार्च को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस महिला बनाम गुजरात जाइंट्स के बीच होगा। लेकिन इससे पहले डब्ल्यूपीएल का एंथम सॉन्ग भी रिलीज हो गया है, जिसका वीडियो बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए शेयर किया।
शाह ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “#TATAWPL एंथम आखिरकार आ गया! महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन मैच के शुरू होते ही ऊर्जा और उत्साह का गवाह बनें #YehTohBasShuruatHai!”
खास बात यह है कि इस गाने में 6 नामी कलाकारों जैसे शंकर महादेवन, हरदीप कौर और नीति मोहन ने अपनी आवाज दी। वहीं, दो मिनट के इस एंथम के वीडियो में दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा समेत कई महिला क्रिकेटर भी नजर आई। एंथम ‘ये तो बस शुरुआत है’ महिला क्रिकेट और समय के साथ खेल के विकास के बारे में बता रहा है। एंथम महिला क्रिकेट की भावना को व्यक्त कर रहा है।
बीसीसीआई ने ओपनिंग सेरेमनी को यादगार बनाने के लिए सभी तैयारियां कर ली हैं। इसमें बॉलीवुड की सुपरस्टार इसमें परफॉर्म करेंगे। ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड की स्टार कियारा आडवाणी और कीर्ति सेनन के परफॉर्मेंस होंगे। इसके अलावा रैपर एपी ढिल्लों भी नजर आएंगे।
साथ ही महाराष्ट्र के हाईप्रोफाइल पॉलिटिशियन मौजूद रहेंगे। ओपनिंग सेरेमनी में सभी 5 फ्रेंचाइजी टीमें मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, गुजरात जायंट्स, यूपी वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स हिस्सा लेंगी। यह प्रोग्राम स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर शाम 5.30 बजे से देखा जा सकता है। वहीं मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।