Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Women's T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका पहली बार फाइनल में, रोमांचक सेमीफाइनल में इंग्लैंड को छह रन से हराया

दक्षिण अफ्रीका (पुरुष या महिला) ने पहली बार किसी भी विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी है

south africa cricket team
X

दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम जीत की ख़ुशी मनाते  हुए 

By

Bikash Chand Katoch

Published: 24 Feb 2023 6:52 PM GMT

टैज़्मिन ब्रिट्स (68) और लौरा वुलवार्ड (53) के शानदार अर्द्धशतकों के बाद आयाबोंगा खाका (29/4) और शबनम इस्माइल (27/4) की नायाब गेंदबाजी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने महिला टी20 विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को छह रन से हराकर पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के सामने 165 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में इंग्लैंड 20 ओवर में 158 रन तक ही पहुंच सकी।

इंग्लैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज डेनिएल व्याट ने 30 गेंदों में 34, जबकि सोफिया डंकले ने 16 गेंदों में 28 रन बनाए। ऐलिस कैपसी बिना खाता खोले ही प्वेलियन लौट गई और एमी जोन्स मात्र 2 रनों पर ही विकेट गंवा बैठी। इसके बाद नेट साइवर-ब्रंट और हीदर नाइट ने इंग्लैंड की पारी को संभाला। हालांकि वे अंत तक टिक नहीं पाई, ब्रंट ने 34 गेंदों में 40 , जबकि नाइट ने 25 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। इसके बाद सोफी एक्लेस्टोन (1) और कैथरीन साइवर-ब्रंट (0) कुछ खास योगदान नहीं दे पाईं। इंग्लैंड की हार सुनिश्चित करने के लिये दक्षिण अफ्रीका की ओर से खाका ने चार ओवर में सिर्फ 29 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि शबनम इस्माइल ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट चटकाये।

दक्षिण अफ्रीका की पारी की बात करें तो उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे। सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स ने टीम को अच्छी शुरूआत दिलाई। वोल्वार्ड्ट ने 44 में 53, जबकि ब्रिट्स ने 55 गेंदों में 68 रनों की पारी खेली। तीसरे नंबर की बल्लेबाज मरिजैन कप्प 13 गेंदों में 27 रन बनाकर नाबाद रहीं। मध्यक्रम में क्लोए ट्रायॉन (3), नादिन डी क्लार्क (0) कुछ खास नहीं कर पाई। अंत में कप्तान सुने लुस ने नाबाद 3 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड की ओर से सोफी एक्लेस्टन ने चार ओवर में सिर्फ 22 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि लौरेन बेल ने तीन ओवर में 21 रन देकर एक सफलता हासिल की। सारा ग्लेन तीन ओवर में 34 रन लुटाकर इंग्लिश टीम की सबसे महंगी गेंदबाज साबित हुईं।

दक्षिण अफ्रीका (पुरुष या महिला) ने पहली बार किसी भी विश्व कप के फाइनल में जगह बनायी है। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया पहले ही भारत को सेमीफाइनल में मात देकर फाइनल में जगह बना चुका है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप का फाइनल रविवार को खेला जाना है।

Next Story
Share it