क्रिकेट
Women's T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को दी मात, 65 रन से जीता मुकाबला
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्लो ट्रायन ने सबसे ज्यादा रन बनाये। ट्रायन ने 34 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली।

आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में सोमवार को हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका द्वारा दिए जाय लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 18.1 ओवर में 67 रन बनाकर सिमट गई और हार गईं।
दक्षिण अफ्रीका की तरफ से क्लो ट्रायन ने सबसे ज्यादा रन बनाये। ट्रायन ने 34 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली। ट्रायन के अलावा नडीन डी क्लर्क ने अंत में 28 रनों का अहम योगदान दिया।
गेंदबाजी में नोनकुलुलेको एमलाबा ने चार ओवर में सिर्फ 10 रन देकर तीन विकेट लिए। वहीं ईडन कार्सन और ली ताहुहु ने दो-दो विकेट चटकाए।
न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान सोफी डिवाइन ने बनाया। सोफी ने 26 गेंदों में 16 रन बनाए, और कुछ खास कमाल न कर पाई। इस तरह टीम को हार का सामना करना पड़ा।