क्रिकेट
Women's T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, बांग्लादेश को 10 विकेट से हराया
सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से 24 फरवरी को होना हैं।
महिला टी20 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली हैं। मंगलवार को हुए मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश को 10 विकेट से शिकस्त दी और टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली हैं। जहां उसका सामना ग्रुप 2 की टीम इंग्लैंड से होना हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 113 रन बनाया। बांग्लादेश द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने लौरा वोल्वार्ड्ट और तजमिन ब्रिट्स के अर्धशतकों की बदौलत बिना कोई विकेट गवाएं 17.5 ओवर में ही 117 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। लौरा ने 66 और ब्रिट्स ने 50 रनों की नाबाद पारी खेली।
बांग्लादेश के लिए कप्तान निगार सुल्ताना ने सर्वाधिक 30 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। लेकिन जीत अपने नाम न कर सकी।
गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका के लिये अयाबोंगा खाका और मरिजाने काप ने दो दो विकेट झटके। वहीं शबनीम इस्माइल और नानकुलुलेको मलाबा को एक एक विकेट मिला।
बता दें सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना इंग्लैंड से 24 फरवरी को होना हैं।