Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Women's T20 World Cup: हरमनप्रीत-ऋचा ने भारत को दिलाई विश्व कप की दूसरी जीत

टीम इंडिया ने महिला टी-20 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम को 6 विकेट से हरा दिया है

Womens T20 World Cup: हरमनप्रीत-ऋचा ने भारत को दिलाई विश्व कप की दूसरी जीत
X
By

Bikash Chand Katoch

Updated: 15 Feb 2023 5:16 PM GMT

टीम इंडिया ने महिला टी-20 विश्व कप के अपने दूसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज टीम को 6 विकेट से हरा दिया है। यह टीम की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से मात दी थी। बुधवार को भारत के खिलाफ टॉस जीतकर वेस्टइंडीज कप्तान हेली मैथ्यूज ने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। टीम इंडिया की ओर से दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट लेकर विंडीज को 119 रनों पर ही रोक दिया। जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने कप्तान हरमनप्रीत कौर और ऋचा घोष की शानदार पारियों की बदौलत जीत हासिल कर ली।

मैच की बात करें तो वेस्टइंडीज टीम की शुरूआत खराब रही थी। कप्तन हेली 6 गेंदों में 2 रन बनाकर दूसरे ही ओवर में आऊट हो गईं। हालांकि इसके बाद टेलर और कैम्बेल ने दूसरे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी की। लेकिन दीप्ति शर्मा ने आकर पहले कैम्बेल (30) तो बाद में टेलर (42) की विकेट निकाल दी। इसके बाद वेस्टइंडीज की ओर से मध्यक्रम में नेशन ने 21 तो गजनबी ने 15 रन बनाकर स्कोर 118 तक पहुंचा दिया। दीप्ति शर्मा ने तीन विकेट लिए जबकि रेणुका और पूजा ने 1-1 विकेट लिया।

जवाब में खेलने उतरी टीम इंडिया ने स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की बदौलत तेजतर्रार शुरूआत की। स्मृति 7 गेंद में 10 रन बनाकर आऊट हुई तो जेमिमा आज एक ही रन बना पाई। लेकिन इसके बाद शैफाली ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ मिलकर स्कोर आगे बढ़ाया। शैफाली 8वें ओवर में 28 रन बनाकर आऊट हो गईं। इसके बाद हरमनप्रीत ने 42 गेंदों में 33 तो ऋषा घोष ने 44 रन बनाकर टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत दिला दी।

भारत का अब अगला मुकाबला 18 फरवरी को इंगलैंड के खिलाफ होगा। इसे जीतकर भारतीय टीम सेमीफइनल के लिए अपनी दावेदारी पक्की कर लेगी।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11:

भारतीय महिला टीम: स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, राधा यादव, रेणुका सिंह ठाकुर।

वेस्टइंडीज महिला टीम: हेली मैथ्यूज (कप्तान), स्टेफनी टेलर, शेमेन कैंपबेल, शबिका गजनबी, चिनले हेनरी, चेडियन नेशन, अफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, शामिलिया कोनेल, रशदा विलियम्स (विकेटकीपर), शेकेरा सेलमैन।

Next Story
Share it