Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Women's T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, वस्त्राकर हुई बाहर, हरमनप्रीत का खेलना मुश्किल

गुरुवार को होने वाले मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर बुखार के कारण टीम से बाहर हो गई हैं।

Womens T20 World Cup: सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका, वस्त्राकर हुई बाहर, हरमनप्रीत का खेलना मुश्किल
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 23 Feb 2023 10:10 AM GMT

महिला टी20 विश्व कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा हैं। गुरुवार को होने वाले मुकाबले में ऑलराउंडर खिलाड़ी पूजा वस्त्राकर बुखार के कारण टीम से बाहर हो गई हैं।

पूजा के अलावा टीम को दूसरा झटका कप्तान हरमनप्रीत के रूप में लगा है। हरमनप्रीत कौर भी बीमार चल रही है, और यही वजह है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम से बाहर हो सकती हैं।

हरमनप्रीत और वस्त्राकर को एक साथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दोनों खिलाड़ी बुधवार शाम अस्पताल से लौटीं। अगर हरमनप्रीत सेमीफाइनल नहीं खेल पातीं तो उप-कप्तान स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालेंगी।

बता दें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वस्त्राकर के बीमार पड़ने के बाद उनके प्रतिस्थापन के लिये अर्ज़ी डाली थी जिसे आईसीसी ने मंजूरी दे दी है। ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा स्क्वाड में वस्त्राकर की जगह लेकर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल में उतर सकती हैं।

गौरतलब है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल यहां न्यूलैंड्स मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 06:30 बजे से खेला जायेगा।

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेेटकीपर) जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, स्नेह राणा, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पाण्डेय।

अतिरिक्त खिलाड़ी: सबभिनेनी मेघना, मेघना सिंह

Next Story
Share it