क्रिकेट
Women's T20 World Cup: भारतीय टीम के लिए बड़ा संकट, पाकिस्तान के खिलाफ मैच मिस कर सकती है मंधाना
दरअसल, खबरों के मुताबिक स्मृति को चोट लगी है, जिस वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उपस्थित नहीं हो पाएंगी।

महिला टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत करने से पहले भारतीय महिला टीम के लिए बुरी खबर सामने आई हैं। 12 फरवरी को चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ खेल कर टूर्नामेंट का आगाज करने वाली भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना मैच में खेलती नजर नही आ सकती हैं।
दरअसल, खबरों के मुताबिक स्मृति को चोट लगी है, जिस वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उपस्थित नहीं हो पाएंगी।
हालाकि मंधाना की चोट किस प्रकार की है इसको लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
गौरतलब है कि मंधाना पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाती हैं तो वह इस मैच को मिस करने वाली दूसरी स्टार भारतीय खिलाड़ी बनेंगी। कप्तान हरमनप्रीत कौर के पहले ही इस मैच को मिस करने की खबर सामने आ चुकी है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में कौर को कंधे में चोट लगी थी, और यही कारण है कि कप्तान हरमनप्रीत के लिए ऐसी बातें सुनने को मिल रही हैं।