क्रिकेट
Women's T20 World Cup: सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए भारत को आयरलैंड पर हासिल करनी होगी बड़ी जीत
भारत तीन मैचों में चार अंक के साथ इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है।
महिला टी20 विश्व कप में दो जीत और एक हार मिलने के बाद भारतीय टीम का आज आयरलैंड से सामना होना हैं, जहां हरमनप्रीत की अगुआई वाली भारतीय टीम जीत हासिल करके सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने की राह को मजबूत करना चाहेगी। शनिवार को पिछले मैच की इंग्लैंड ने भारत को 11 रन से हरा दिया था, यह भारतीय टीम की टूर्नामेंट में पहली हार थी। इससे पहले पहले दो मैचों में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट और वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया था।
बता दें भारत तीन मैचों में चार अंक से इंग्लैंड के बाद दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। और यही वजह है कि सोमवार को होने वाले अपने अंतिम ग्रुप मैच में भारत को आयरलैंड के खिलाफ सिर्फ एक जीत की नहीं बल्कि बड़ी जीत की जरूरत होगी, ताकि वह ग्रुप दो से सेमीफाइनल के बचा दूसरा स्थान हासिल कर सके।
गौरतलब है कि भारत के साथ पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की रेस में बना हुआ हैं। पाकिस्तान के दो मैचों में दो अंक हैं और अगर वे अपने अंतिम दो मैचों में जीत हासिल कर सकते हैं तो उनके पास भी अंतिम चार में जगह बनाने का मौका हो सकता है, लेकिन उनके भी छह अंक होने चाहिए। पाकिस्तान रविवार की रात को वेस्टइंडीज से भिड़ेगा।
कब और कितने बजे होगा मुकाबला:
भारत आयरलैंड का यह मुकाबला सोमवार यानी कि 20 फरवरी को शाम 6:30 बजे होना हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवनी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पांडे।
आयरलैंड: लौरा डेलानी (कप्तान), जॉर्जीना डेम्पसे, एमी हंटर, शौना कवनघ, अर्लीन केली, गैबी लुईस, लुईस लिटिल, सोफी मैकमोहन, जेन मैगुइरे, कारा मरे, लिआह पॉल, ओर्ला प्रेंडरगास्ट , राहेल डेलाने, आइमर रिचर्डसन, मैरी वाल्ड्रॉन।