Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Women's T-20 World Cup: पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ भारत करेगा अभियान की शुरुआत, जानें पूरा शेड्यूल

10 फरवरी से आयोजित होने वाले आईसीसी टी20 महिला विश्व कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में होना हैं।

Indian Women Cricket Team
X
भारतीय महिला क्रिकेट टीम 
By

Pratyaksha Asthana

Published: 3 Feb 2023 8:24 AM GMT

भारतीय अंडर-19 विश्व कप में भारतीय महिलाओं ने खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। और अब बारी सीनियर महिला टीम की हैं। 10 फरवरी से आयोजित होने वाले आईसीसी टी20 महिला विश्व कप का आयोजन साउथ अफ्रीका में होना हैं। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 10 टीमें हिस्सा लेंगी, जहां भारतीय महिला की नजर ट्रॉफी जीतने पर होगी।

टूर्नामेंट में 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। भारत को इंग्लैंड, आयरलैंड, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के साथ ग्रुप बी में रखा गया है जबकि मेजबान साउथ अफ्रीका, मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड की टीमों को ग्रुप ए में रखा गया है.

10 फरवरी से 26 फरवरी के बीच होने वाले टी 20 विश्व कप में भारतीय टीम चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ खेलकर अपने अभियान की शुरुआत करेगा। भारत पाकिस्तान के बीच का यह मुकाबला 12 फरवरी को केपटाउन में होगा। जिसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम वेस्ट इंडीज से 15 फरवरी को भिड़ेगी वहीं टीम का तीसरा मैच 18 फरवरी को इंग्लैंड से होगा। 20 फरवरी को भारत का सामना आयरलैंड से होगा।

बता दें भारतीय टीम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में एक बार पहुंची है, जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार झेलनी पड़ी थी। वहीं साल 2009, 2010 और 2018 में सेमीफाइनल में ही भारत को हार का सामना करना पड़ा था, इसके अलावा 2012, 2014 और 2016 में भारतीय टीम ग्रुप दौर में ही बाहर हो गई थी।

Next Story
Share it