क्रिकेट
Women's T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ कल पहले मैच में उतरेगा भारत, रिकॉर्ड्स से जानें किसका पलड़ा है भारी
भारत पाकिस्तान के बीच का मैच हमेशा से ही रोमांचक रहा है, दर्शकों को हमेशा से दोनों देशों के बीच की भिड़ंत का इंतजार रहता है।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप का आगाज हो चुका हैं। जहां भारत अपने अभियान की शुरुआत चीर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से करेगा। भारत पाकिस्तान के बीच का यह मुकाबला 12 फरवरी से होना हैं। भारत पाकिस्तान के बीच का मैच हमेशा से ही रोमांचक रहा है, दर्शकों को हमेशा से दोनों देशों के बीच की भिड़ंत का इंतजार रहता है। ऐसे में भारतीय महिला टीम चाहेगी कि वह जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करें।
हालाकि भारतीय टीम के ऊपर संकट चल रहा हैं। दरअसल, टीम की दो दमदार और सीनियर खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर और स्मृति मंधाना को चोट लगी है, जिस वजह से वह पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेलती नजर नही आ सकती हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "दोनों सीनियर खिलाड़ी हैं और टीम के लिये काफी महत्वपूर्ण है । अगर उनकी फिटनेस को लेकर तनिक भी संदेह हुआ तो हम जोखिम नहीं लेंगे क्योंकि यह पहला ही मैच है।"
हेड टू हेड मुकाबला-
दोनों देशों के बीच मुकाबले की बात करें तो पिछले पांच सालों में भारत का पलड़ा पाकिस्तान पर भारी रहा हैं। दोनों टीमों के बीच अब तक 13 टी20 मुकाबले हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम पूरी तरह हावी रही है। भारत ने 10 मैच जीते हैं,जबकि पाकिस्तान के हाथ सिर्फ 3 जीत लगी हैं।
कब और कहां होगा मुकाबला-
भारत पाकिस्तान के बीच यह रोमांचक मुकाबला 13 फरवरी को शाम 6:30 बजे से खेला जायेगा। यह मैच न्यूलैंड्स, केप टाउन में होगा।
लाइव प्रसारण-
मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर किया जाएगा। वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंगडिजनी+हॉटस्टार एप पर भी उपलब्ध रहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया, रिचा घोष, जेमिमा रौड्रिग्स, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, पूजा वस्त्राकर, राजेश्वरी गायकवाड़ , शिखा पांडे ।
पाकिस्तान : बिस्माह मारूफ (कप्तान), ऐमान अनवर, आलिया रियाज, आयशा नसीम, सदफ शमास, फातिमा सना, जावेरिया वदूद, मुनीबा अली, नशरा सुंधू, निदा दर, ओमैमा सोहेल, सादिया इकबाल, सिदरा अमीन, सिदरा नवाज, तुबा हसन ।