क्रिकेट
Women's T20 World Cup: भारत ने जीत के साथ की अभियान की शुरुआत, पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया
भारत की ओर से सबसे शानदार प्रदर्शन जेमिमा रोड्रिग्ज ने दिखाया, और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता।
आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के अपने पहले मैच में भारतीय महिला टीम ने चीर प्रतिद्वंदी को पाकिस्तान को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की हैं। रविवार को हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर 149 रन बनाया। पाकिस्तान द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 6 गेंद रहते हुए 3 विकेट गवांकर जीत अपने नाम कर ली।
भारत की ओर से सबसे शानदार प्रदर्शन जेमिमा रोड्रिग्ज ने दिखाया, और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता। जेमिमा ने 38 गेंदों पर 53 रन की अपनी नाबाद पारी में 8 चौके लगाए। वहीं शेफाली वर्मा ने 25 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली। इन दोनों के खिलाफ ऋचा घोष ने 31 रन, यस्तिका ने 17 और कप्तान हरमनप्रीत ने 15 रनों का योगदान दिया।
गेंदबाजी में राधा यादव ने 2 विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा ने 1-1 विकेट चटकाए।
बता दें पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान बिस्माह मारूफ ने बनाए। मारूफ ने 68 रनों की शानदार पारी खेली। अपनी बेहतरीन पारी के बावजूद टीम जीत न हासिल कर सकी।