Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Women's T20 World Cup: सेमीफाइनल में दमदार टीम ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की भिड़त, जानें कब और कहां देखें मुकाबला

दोनों टीमों के बीच का यह सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा

Womens T20 World Cup: सेमीफाइनल में दमदार टीम ऑस्ट्रेलिया से होगी भारत की भिड़त, जानें कब और कहां देखें मुकाबला
X
By

Pratyaksha Asthana

Updated: 23 Feb 2023 7:19 AM GMT

महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल मुकाबले में तीसरी बार जगह बनाने वाली भारतीय टीम का सामना इस बार ऑस्ट्रेलिया से होना हैं। आईसीसी टी20 विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 23 फरवरी यानी की आज होने वाला हैं।

इंग्लैंड की हार का सामना भारतीय टीम को नुकसान झेलना पड़ा हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हुए मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराकर अपने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। अगर इंग्लैंड पाकिस्तान से हार जाता तो भारत अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहती, जिसका मतलब था कि भारतीय टीम का सामना ग्रुप 1 की टीम साउथ अफ्रीका से होता। ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले साउथ अफ्रीका से मैच खेलना भारत के लिए शायद आसान रहता।

लेकिन अब भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम से भिड़ना होगा। आंकड़ों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारत से भारी दिखाई देता हैं।

दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड-

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 30 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच हुए हैं। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 22 और भारत ने 7 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि एक मैच बेनतीजा रहा है। दोनों टीमों के पिछले 5 मुकाबलों की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने 4 मैच जीते हैं जबकि भारत ने एक टी20 मैच अपने नाम किया है।

कहां देखे मुकाबला-

दोनों टीमों के बीच का यह सेमीफाइनल मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा जिसका सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनल्स पर देख सकते हैं जबकि मोबाइल पर लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

संभावित प्लेइंग 11-

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, ऐश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड/डार्सी ब्राउन

भारत: शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, शिखा पांडे, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर

Next Story
Share it