क्रिकेट
Women's T20 World Cup: न्यूजीलैंड को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने हासिल की शानदार जीत
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की एशलेग गार्डनर ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 12 रन देकर पांच विकेट चटकाए।
महिला टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को हराकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की हैं। शनिवार को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 97 रनों से हराकर एकतरफा जीत हासिल की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 173 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम 14 ओवर में सारे विकेट गवां कर 76 रन ही बना सकी और हार गई।
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बल्लेबाजी में एलीसा हीली ने 55 रन की पारी खेली जो 2020 आईसीसी महिला टी20 विश्व कप फाइनल के बाद उनका इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। वहीं कप्तान मेग लेनिंग ने 41 जबकि एलिस पैरी ने 40 रन का योगदान दिया। इसके अलावा कोई बल्लेबाज खास कारनामा नही कर सका।
गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलिया की एशलेग गार्डनर ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 12 रन देकर पांच विकेट चटकाए। जबकि मेगन ने 2 और ब्राउन और पेरी ने 1-1 विकेट लिया।
न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 21 रन एमेलिया ने बनाए। एमेलिया ने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया और 3 विकेट लिए। एमेलिया के अलावा ताहुहु ने भी 3 विकेट चटकाए।