क्रिकेट
Women's T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में
एलिस हिली और बेथ मूनी ने 113 रनों की अविजित साझेदारी निभाई

बेथ मूनी और एलिसा हीली के नाबाद अर्धशतकों की मदद से गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया ने महिला टी20 विश्व कप के मैच में श्रीलंका को 10 विकेट से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया टीम की लगातार तीसरी जीत है। टीम 6 अंक के साथ लगभग सेमीफाइनल में पहुंच गई है। उन्होंने मंगलवार को बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था।
मध्यम तेज गेंदबाज मेगान शट ने 24 रन देकर 4 विकेट लिए जिसकी मदद से आस्ट्रेलिया ने पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका को 8 विकेट पर 112 रन पर रोक दिया। जवाब में आस्ट्रेलिया ने 15.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। ही
लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत शानदार रही और श्रीलंकाई गेंदबाज एक भी सफलता हासिल नहीं कर सकीं। एलिस हिली और बेथ मूनी ने 113 रनों की अविजित साझेदारी निभाई और 25 गेंद शेष रहते टीम को जीत दिला दी। मूनी ने 53 गेंदों में सात चौकों की मदद से 56 और हिली ने 43 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली।
श्रीलंका के लिए हर्षिता समरविक्रमा (34) और कप्तान चामारी अटापट्टू (16) ने 29 गेंद में 30 रन की साझेदारी की। समरविक्रमा ने 40 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 3 चौके लगाए। उन्होंने विश्मी गुणरत्ने (24) के साथ 39 रन जोड़े। एलिसा हीली ने समरविक्रमा को ग्रेस हैरिस की गेंद पर स्टम्प आऊट किया। इसके बाद श्रीलंका के विकेट लगातार गिरते रहे। एलिस हिली को अर्धशतक बनाने के अलावा तीन स्टंपिंग करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
अब आस्ट्रेलिया तीनों मैच जीतकर ग्रुप वन में शीर्ष पर है जबकि श्रीलंका 3 में से 2 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर हैै। आखिरी मैच में आस्ट्रेलिया का सामना मेजबान दक्षिण अफ्रीका से होगा जबकि श्रीलंकाई टीम न्यूजीलैंड से खेलेगी।