Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

वीमेंस टी20 चैलेंज के पहले मुकाबले में सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को दी शिकस्त, पूजा वस्त्राकर ने लिए 4 विकेट

सुपरनोवाज की पूजा को 4 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला

Supernovas vs Trailblazers
X

सुपरनोवाज बनाम ट्रेलब्लेजर्स

By

Amit Rajput

Updated: 23 May 2022 7:13 PM GMT

वीमेंस टी20 चैलेंज के पहले मैच में सुपरनोवाज का सामना ट्रेलब्लेजर्स से हुआ। जहां सुपरनोवाज ने ट्रेलब्लेजर्स को 49 रनों से शिकस्त दी। हरमनप्रीत की ट्रेलब्लेजर्स ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जहां सुपरनोवाज ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 163 रन बनाए। जवाब में ट्रेलब्लेजर्स की टीम पूजा वस्त्राकर की लाजवाब गेंदबाजी के आगे महज 9 विकेट पर 114 रन तक ही पहुंच पाई। और टीम 49 रन से मैच हार गई। सुपरनोवाज की पूजा को 4 विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

सुपरनोवाज की टीम पुणे के स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। जहां सुपरनोवाज के लिए ओपनिंग प्रिया पुनिया और डिएंड्रा डाटिन ने की। दोनों के बीच 50 रन की साझेदारी हुई और इसके बाद डाटिन 32 रन बनाकर रन आउट हो गई। प्रिया पुनिया ने 22 रन का योगदान दिया जबकि हरलीन देओल ने 19 गेंदों पर 35 रन की पारी खेली। टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे बड़ी पारी खेली और 37 रन की पारी खेली और रन आउट हो गईं। इन चारों के आउट होने के बाद अन्य कोई बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाया और पूरी टीम 163 रन पर आल आउट हो गईं।

जबाव में ट्रेलब्लेजर्स की टीम का टाॅप ऑर्डर ने अच्छा किया। टीम की कप्तान और ओपनिंग बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 23 गेंद पर 34 रन की पारी खेली और वह टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रही। इसके बाद रेणुका को छोड़ आने वाले बल्लेबाज दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंचे। जेमिमा रोड्रिगेज 24 जबकि हेली मैथ्यूज 18 रन की पारी खेलकर आउट हुई। टीम ने 73 रन के स्कोर पर अपना सातवां विकेट गंवा दिया था लेकिन रेनुका सिंह ने 14 रन की पारी खेलते हुए टीम को 114 रन तक पहुंचाया। सुपरनोवाज की पूजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए ट्रेलब्लेजर्स के बल्लेबाजी क्रम की कमर तोड़ते हुए 4 विकेट चटकाए। वहीं सोफी एलेक्स्टोन और एलाना किंग ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। महिला आईपीएल

Next Story
Share it