Begin typing your search above and press return to search.

क्रिकेट

Women's IPL: फरवरी में होगी खिलाड़ियों की नीलामी, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख हुई तय

बोर्ड ने कैप्ड, अनकैप्ड सभी क्रिकेटर्स को ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा है।

Womens IPL: फरवरी में होगी खिलाड़ियों की नीलामी, रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख हुई तय
X
By

Pratyaksha Asthana

Published: 7 Jan 2023 11:09 AM GMT

पहली बार आयोजित होने जा रही महिला इंडियन प्रीमियर लीग (महिला आईपीएल) के लिए क्रिकेट प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बीसीसीआई ने भी पूरी तरह कमर कस ली हैं। जल्द ही शुरू होने वाले महिला आईपीएल की नीलामी कब होनी है यह तय कर दिया गया हैं। शनिवार को घोषणा कर यह तय किया गया कि महिला आईपीएल की नीलामी फरवरी महीने में की जाएगी। जिससे पहले खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा।

खिलाड़ियों को 26 जनवरी शाम पांच बजे से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। बोर्ड ने जानकारी देते हुए कैप्ड, अनकैप्ड सभी क्रिकेटर्स को ऑनलाइन अपना रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए कहा है।

बता दें कैप्ड प्लेयर्स के लिए 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रुपये की 3 बेस प्राइस वाली कैटेगरी रखी गई है, वहीं अनकैप्ड प्लेयर्स के लिए 20 लाख और 10 लाख रुपये की दो बेस प्राइस कैटेगरी है। खास बात है कि ऐसे खिलाड़ी, जिन्हें नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला, मगर उनका नाम रजिस्टर्ड अवेलेबल प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल हैं, उनके पास भी खेलने का मौका रहेगा।खरीदान न मिलने के बावजूद उन्हें रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर मौका मिल सकता है।

बीते दिनों ही बोर्ड ने टीम खरीदने के लिए बोली आमंत्रित की थी। इन बोलियों के लिए 5 लाख रुपये का टेंडर नॉन रिफंडेबल फीस का भुगतान करने के बाद ही मिलेगा। अगर दस्तावेजों की जांच के दौरान बोर्ड को लगता है कि वो पूरे नहीं है तो आवेदन करने वाले को नीलामी की प्रक्रिया से पहले ही बाहर कर सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक महिला आईपीएल का पहला सीजन मार्च के पहले सप्ताह में आयोजित किया जायेगा।

Next Story
Share it