क्रिकेट
Women's IPL: 5 फ्रेंचाइजियों की खरीद के लिए दावेदारों की लिस्ट में शामिल हो सकते है हल्दीराम, अदानी ग्रुप जैसे बड़े नाम
25 जनवरी को नीलामी होनी है, जिसमें बीसीसीआई पांचों विजेताओं के नामों का ऐलान करेगी।
क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग इंडियन क्रिकेट प्रीमियर लीग में अब महिला क्रिकेट का भी आगमन होने जा रहा हैं। पहली बार महिला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का शुभारंभ होने जा रहा है। महिला आईपीएल के पहले संस्करण के लिए क्रिकेट प्रेमी बेहद उत्साहित है, पहली बार आयोजन कराने के लिए लगभग सारी तैयारियां भी पूरी हो गई हैं।
महिला आईपीएल के लिए 951 करोड़ रुपये की ब्रॉडकास्ट डील करने के बाद अब इसी कड़ी में फ्रेंचाइजी की बिक्री भी शुरू होने वाली है जिससे तगड़ी कमाई होने की उम्मीद है। जिसकी वजह 5 फ्रेंचाइजियों के लिए करीब 30 कंपनियां अपनी दावेदारी पेश करने की तैयारी में लगे होना हैं।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए बीसीसीआई ने जो टेंडर (आईटीटी) जारी किया था, उसमें देश की कई बड़ी कंपनियों ने रुचि दिखाई है। खबर के अनुसार, बोली लगाने के लिए कुल मिलाकर 30 कंपनियों ने आईटीटी का दस्तावेज खरीदा है, जिसके जरिए ही कोई भी कंपनी फ्रेंचाइजी खरीदने के लिए आवेदन दे सकती है।
खास बात यह है कि पुरुष आईपीएल में सभी 10 फ्रेंचाइजियों के मालिकों के अलावा इस बार रेस में कई अन्य बड़ी कंपनिया में शामिल हो सकती है, जिसमें देश के बड़े नाम जैसे मशहूर नमकीन उत्पादक कंपनी हल्दीराम, जेके सीमेंट और अडानी एंटरप्राइज शामिल हैं।
खबर यह भी है कि पुरुष आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की मालिक जीएमआर ग्रुप और जेएसडब्ल्यू ग्रुप ने महिला आईपीएल के लिए अलग-अलग और एक साथ मिलकर भी आईटीटी खरीदा है।
बता दें शनिवार 21 जनवरी को आईटीटी की बिक्री बंद हो जाएगी, इसके बाद 25 जनवरी को नीलामी होगी, जिसमें बीसीसीआई पांचों विजेताओं के नामों का ऐलान करेगी। गौरतलब है महिला आईपीएल का आयोजन मार्च महीने में किया जा सकता हैं।